Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki 2898 AD Part 2 Spoiler BR Chopra Mahabharat Nitish Bharadwaj predicts Prabhas character to die in part 2

Kalki 2898 AD: महाभारत के कृष्ण ने बताया कल्कि पार्ट 2 में क्या होगा? कहा- प्रभास का किरदार…

Kalki 2898 AD Part 2: प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। दर्शक इसके पार्ट 2 का भी इंतजार कर रहे हैं। अब एक्टर नितीश भारद्वाज ने पार्ट 2 के लिए एक भविष्यवाणी की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on

कल्कि 2898 एडी को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन जैसे कलाकारों ने काम किया है। प्रभास की कल्कि 2898 एडी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इतना ही नहीं, दर्शक तो अब इसके पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने बताया था कि पार्ट 2 में कमल हासन और अमिताभ बच्चन के बीच महा मुकाबला देखने को मिलेगा। अब बीआर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज ने फिल्म के पार्ट 2 को लेकर एक बड़ा प्रिडिक्शन किया है। 

'हिन्दी फिल्म प्रोड्यूसर्स को साउथ से सीखना चाहिए'

नितीश भारद्वाज ने न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि डायरेक्टर ने महाभारत के किरदारों और कल्कि के फ्यूचरिस्टिक जन्म का चालाकी से इस्तेमाल किया है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी फिल्म प्रोड्यूसर्स को साउथ से जरूर सीखना चाहिए। 

नितीश ने की नाग अश्विन की तारीफ

नितीश भारद्वाज ने कहा कि हिन्दी फिल्म प्रोड्यूसर्स को साउथ से जरूर सीखना चाहिए क्योंकि वो हमारे धर्मग्रंथों और महाकाव्यों में इस तरह रचे-बसे हैं कि उनके प्रेरक संस्करण भी सही लगते हैं। उन्होंने कहा कि बेशक, कल्कि में मैड मैक्स की फिल्मों जैसे कई सीन हैं। फिर भी, वो अलग लगती है क्योंकि, कहानी की तुलना में सेट्स और प्रोडक्शन डिजाइन मेरे लिए कम महत्वपूर्ण थे। उन्होंने आगे कहा कि अश्विन ने दोनों ही चीजों को बहुत अच्छे से मिक्स किया है। 

नितीश ने बताया पार्ट में क्या हो सकता है?

नितीश भारद्वाज ने कल्कि पार्ट 2 को लेकर अपना प्रिडिक्शन भी शेयर किया। उन्होंने कहा प्रभास का किरदार अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) और कृष्ण द्वारा उसे मुक्ति का मार्ग दिखाने के बावजूद विलेन द्वारा स्वीकार किए जाने की इच्छा में मर जाएगा। वहीं, उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि पार्ट 2 में नाग अश्विन को कृष्ण का चेहरा छिपाने की जरूरत नहीं है, मैं उसके लिए उपलब्ध हूं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें