Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki 2898 AD OTT Release Date When and where to watch Amitabh Bachchan Deepika Padukone Prabhas Film

Kalki 2898 AD OTT Release: OTT पर कब और कहां देख सकेंगे दीपिका-प्रभास की कल्कि? फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

  • Where to watch Kalki on OTT: प्रभास और दीपिका की कल्कि 2898 एडी जल्दी ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं कब और कहां देख पाएंगे ये फिल्म।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 09:07 AM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कही जा रही है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर हर कोई तारीफ कर रहा था। अब कल्कि 2898 एडी ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। अगस्त में यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। अगर आप इस फिल्म को हॉल में नहीं देख पाए तो आप अब इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकेंगे। 

ओटीटी पर कब और कहां रिलीज हो रही कल्कि 2898 एडी

रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म ओटीटी पर 23 अगस्त, 2024 को ओटीटी पर रिलीज होगी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अमिताभ की यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी। 

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा कमल हासन, स्वासता चटर्जी, दिशा पटानी, शोबाना, विनय कुमार और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार भी नजर आए थे। वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक माइथोलॉजिक्ल साइंस फिक्शन फिल्म है। 

फिल्म का प्लॉट?

फिल्म की कहानी महाभारत काल को वर्तमान और भविष्य से जोड़ती नजर आ रही है। यह कहानी भविष्य में कई सौल साल आगे लिखी गई है। फिल्म की कहानी शुरू होती है दुनिया के सबसे पुराने शहर काशी से, जो अब दुनिया का आखिरी शहर बचा है।  इस शहर में भी बहुत बड़ी-बड़ी समस्याए हैं। यह फिल्म कहानी सुनाएगी सुपरहीरो और कल्कि की। इस फिल्म में प्रभास ने भैरव का किरदार निभाया है। वहीं, अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा और दीपिका पादुकोण ने सुमति का किरदार निभाया है। इस फिल्म ने 1,100 करोड़ की कमाई की है। अगर बजट की बात करें तो फिल्म को 600 करोड़ के बजट से बनाया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें