Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki 2898 AD Mukesh Khanna Bihar Odisha Justifies Amitabh Bachchan Prabhas Film Review

Kalki 2898 AD: 'बिहार-ओडिशा वालों के लिए नहीं कल्कि' वाले बयान पर मुकेश खन्ना ने दी सफाई; मेरे साथ…

Mukesh Khanna on Kalki 2898: बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना ने कुछ दिन पहले कल्कि 2898 एडी फिल्म का रिव्यू किया था। रिव्यू के दौरान उन्होंने एक विवादित कमेंट कर दिया था। अब उन्होंने इस कमेंट पर सफाई पेश की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 09:05 PM
share Share

बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल ही अपने यूट्यूब चैनल पर कल्कि 2898 एडी का रिव्यू किया था। उस दौरान उन्होंने फिल्म के इंटलैक्ट लेवल की बात की थी। उन्होंने कहा था कि जो फिल्म का इंटलैक्ट लेवल है वो हॉलीवुड के लिए सही है। वहां के लोग हमसे ज्यादा इंटैलिजेंट हैं। मुझे माफ करना, लेकिन ओडिशा और बिहार के लोग इस तरह की फिल्ममेकिंग को नहीं समझते हैं। मुकेश खन्ना के इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया था। हालांकि, अब एक्टर ने अपने बयान पर सफाई पेश की है।

मुकेश खन्ना बोले- गलतफहमी दूर करना चाहता हूं

मुकेश खन्ना ने अपने एक्स हैंडल पर सफाई पेश करते हुए लिखा कि मुझे सोशल मीडिया के जरिए पता चला है कि ओडिशा और बिहार वाले ये समझ रहे हैं कि मैनें कल्कि फिल्म को रिव्यू करते वक्त उनकी समझ की बुराई की है। ये एक बड़ी गलतफहमी है जो मैं दूर करना चाहता हूं।

 

'फिल्म का फर्स्ट हाफ लोगों के सिर के ऊपर से जाएगा'

उन्होंने आगे लिखा कि कल्कि फिल्म के दो माइनस प्वाइंट्स मैनें निकाले थे कि एक तो उसमें महाभारत के तथ्यों से छेड़छाड़ की है। दूसरा, उसकी फिल्म का फर्स्ट हाफ बोरिंग और कन्फ्यूजिंग है जिसको एक आम फिल्म देखने वाला समझ नहीं पाएगा जो फिल्म के हित में नहीं है। इसमें बिहार और ओडिशा के गांव में रहने वालों को उदाहरण बना कर पेश कर रहा था कि जो हॉलीवुड स्टाइल फर्स्ट हाफ बनाया है कई लोगों के सिर के ऊपर से जाएगा। जो फिल्म की कमजोरी है।

मुकेश खन्ना ने आगे एक्स हैंडल पर पोस्ट में बताया कि मेरे साथ फिल्म देखने गए स्टाफ के तीन चार आदमियों को या तो फिल्म समझ नहीं आई या तो वो वो सो गए। उसमें से तीन बिहार के थे। मैनें इस फिल्म की कमजोरी बताई ना कि मैनें उनके इंटलेक्ट की बुराई बताई।

मुकेश बोले फिल्म की बुराई करी

मुकेश खन्ना ने आगे सफाई देते हुए कहा कि मैं बिहार और ओडिशा बहुत घूमा हूं। कैम्पेनिंग की है। फंक्शन्स अटैंड किए हैं। पुरी के मंदिर के दर्शन किए हैं। मैं क्यों उनकी बुराई करूंगा। ये मामला फिल्म का था और मैं फिल्म की बुराई कर रहा था ना कि बिहार और ओडिशा वासियों की। उन्होंने आगे लिखा कि ये बात समझने की आवश्यकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें