Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki 2898 AD Director Nag Ashwin reacts Arshad Warsi Prabhas Joker Comment says will send toys for his kids

Kalki 2898 AD: अरशद वारसी की जोकर वाली टिप्पणी पर नाग अश्विन का जवाब, कहा- उनके बच्चों...

  • कल्कि 2898 एडी में प्रभास की एक्टिंग देख अरशद वारसी ने उन्हें 'जोकर' कहा था। अरशद वारसी के इस कमेंट पर अब फिल्म के डायरेक्टर ने रिएक्ट किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 10:42 AM
share Share
Follow Us on

इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है। हालांकि, ओटीटी पर फिल्म को मिलीजुली राय मिल रही है। कुछ लोग जहां फिल्म की कहानी, एक्टर्स की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को फिल्म पसंद नहीं आ रही है। इस बीच कल्कि के एक्टर प्रभास को लेकर अरशद वारसी की एक टिप्पणी भी तेजी से वायरल हो रही है। उन्होंने कहा था कि फिल्म में प्रभास जोकर जैसे लग रहे हैं। अरशद के इस कमेंट की खूब आलोचना हो रही है।

अरशद के कमेंट पर नाग अश्विन की प्रतिक्रिया

अरशद वारसी के इस कमेंट पर प्रभास के फैंस से लेकर साउथ के कुछ सितारों ने भी अरशद की आलोचना की है। अब फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने भी अरशद वारसी के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अरशद वारसी अपने शब्दों को बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर सकते थे।

क्या बोले कल्कि फिल्म के डायरेक्टर

दरअसल, एक यूजर ने नाग अश्विन की फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा था कि This one Scene >>>> Whole Bollywood। इसी ट्वीट पर नाग अश्विन ने कमेंट करते हुए लिखा- "पीछे नहीं जाते हैं…अब साउथ-नॉर्थ नहीं या बॉली बनाम टॉली नहीं…बड़ी तस्वीर पर आंखे रखिए…संयुक्त भारतिय फिल्म इंडस्ट्री…अरशद साहब को अपने शब्द बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने चाहिए थे…लेकिन ठीक है…उनके बच्चों के लिए बुजि खिलौने भेज रहा हूं…"

 

बता दें, समदीश भाटिया से खास बातचीत में अरशद वारसी ने कहा था कि उन्होंने हाल ही में कल्कि देखी। उन्हें फिल्म अच्छी नहीं लगी। अरशद वारसी ने अमिताभ बच्चन की परफॉर्मेंस की तारीफ की। वहीं, प्रभास के बारे में कहा कि बुरा लगता है। प्रभास को जोकर जैसा दिखाया गया है। अरशद की ये टिप्पणी प्रभास के फैंस को पसंद नहीं आई और बॉलीवुड एक्टर को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें