Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki 2 Shoot Delayed Deepika Padukone Prioritizing Dua Padukone Bollywood news hindi

कल्कि 2 के लिए करना होगा लंबा इंतजार, दीपिका पादुकोण हैं वजह?

  • कल्कि 2898 एडी इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी। दर्शकों को इस फिल्म के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, ऐसा लग रहा है फिल्म के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 11:24 AM
share Share
Follow Us on

प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी की सफलता के बाद दर्शकों के इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को कल्कि 2898 एडी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 की शूटिंग 2025 की गर्मियों में होने लगी थी। हालांकि, हो सकता है कि शूट को पोस्टपोन कर दिया जाए। कल्कि 2898 एडी में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। माना जा रहा है कि दीपिका अभी अपनी बेटी पर ध्यान देना चाहती हैं इस वजह से कल्कि 2898 एडी का शूट पोस्टपोन हो सकता है।

दीपिका ने दुआ को बताया पहली प्राथमिकता

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में मुंबई में एक प्राइवेट इवेंट में अपनी बेटी दुआ पादुकोण को इंट्रोड्यूस करवाया। अब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपिका से एक मीडिया पर्सनल ने कल्कि 2898 एडी के पार्ट 2 के बारे में सवाल किया। इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा कि इस वक्त उनकी पहली प्राथमिकता उनकी बेटी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें काम पर लौटने की जल्दी नहीं है। बॉलीवुड शादीज के मुताबिक उस इवेंट में दीपिका ने कहा, "मैं अपनी बेटी को खुद से बड़ा करना चाहती हैं जैसे मेरी मां ने मुझे बड़ा किया है।"

सितंबर में हुआ था दुआ का जन्म

बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी का जन्म इसी साल सितंबर के महीने में हुआ था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये खुशखबरी बताई। नवंबर में कपल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटी का नाम दुआ इसलिए रखा क्योंकि वो उनकी प्रार्थनाओं का जवाब है।

कल्कि 2898 एडी की बात करें तो यह फिल्म 27 जून, 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें