Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKajol s post for daughter nysa on her 21st birthday, actress shares unseen pictures see here

काजोल ने बेटी के 21 वें बर्थडे पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें, डॉग के साथ पोज़ करती दिखीं नीसा देवगन

  • काजोल ने बेटी नीसा आज 21 साल की हो गई हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने बेटी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्हें अपने डॉग के साथ पोज़ करते हुए देखा जा जा सकता है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 April 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on


अजय देवगन और काजोल की लाड़ली बेटी नीसा आज 21 साल की हो गई हैं। बेटी के बर्थडे पर काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने बेटी नीसा के लिए कल एक प्री-बर्थडे पोस्ट शेयर किया था और आज ये तस्वीरें फैंस को पसंद आ रही हैं। इन तस्वीरों में नीसा को अपने पैट डॉग के साथ पोज़ करते हुए देखा जा सकता है, नीसा अपना अधिकार समय डॉग के साथ बिताना पसंद करती हैं। इसके अलावा उन्हें पार्टीज़ में स्पॉट किया जाता है।

काजोल ने शेयर की बेटी नीसा की तस्वीरें

काजोल ने बेटी नीसा के 21 वें बर्थडे पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ‘21 वें बर्थडे की बधाई। तुम यूं ही हंसती-मुस्कुराती रहो। तुम्हें ऐसे ही प्यार मिलता रहेगा।’ आगे एक्ट्रेस ने अपनी फेवेरेट फ़ोटोज़ भी दिखाई। इस फोटो में नीसा अपने डॉग प्यार से देख रही हैं। काजोल ने इसी तस्वीर को अपनी फेवरेट बताते हुए लिखा ‘वैसे आखिरी तस्वीर वही है जैसे मैं तुम्हें अधिकतर दिनों में देखती हूं।’ देखिये नीसा की ये अनदेखी तस्वीरें-

ट्रोल हुई नीसा

काजोल और अजय देवगन की तरह बेटी नीसा को हिंदी फिल्मों में फ़िलहाल कोई दिलचस्पी नहीं हैं। उन्हें अक्सर दोस्तों के साथ पार्टी करना और क्लब जाना पसंद है। नीसा कई बार ड्रंक हालत में रेस्टोरेंट्स, बार और क्लब के बार स्पॉट की गई हैं। उन्हें ट्रोल भी किया गया है। इसके साथ ही नीसा अपने अफेयर्स की खबरों को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं।

बेटे युग को है डायरेक्शन में दिलचस्पी

दूसरी तरफ अजय-काजोल के बेटे युग को हिंदी फिल्मों में काफी दिलचस्पी है। कई बार उन्हें पिता के साथ फिल्म शूटिंग के सेट और स्क्रीनिंग पर देखा गया है। छोटे युग को फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा कैमरे के पीछे रहने और डायरेक्शन में ज्यादा दिलचस्पी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें