Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkajol reacts on rude behaviour with media and photographers says I have bad days

काजोल ने पपराजी पर गुस्सा उतारने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे नहीं लगता कि मैं दूसरों के…

  • काजोल को पपराजी से गुस्सा करते देख लोगों ने उनकी खूब ट्रोलिंग की। अब काजोल इस पर बोलीं हैं। उनका कहना है कि सिलेब्स को भी गुस्सा आता है। रील लाइफ इमेज रियल से अलग होती है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 10:42 AM
share Share
Follow Us on

काजोल अपने मस्तमौला स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। हालांकि रीसेंटली उनके कुछ वीडियोज वायरल हुए जिसमें वह गुस्से में दिखाई दीं। ये क्लिप दुर्गा पूजा की थीं। लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया। अब काजोल इस मैटर पर बोली हैं। उनका कहना है कि परफेक्ट दिखने के चक्कर में वह खुद को एडिट नहीं करती रह सकतीं। उन्हें भी गुस्सा आता है।

अलग होती है रियल लाइफ इमेज

दुर्गा पूजा पंडाल से काजोल के वीडियोज हर साल वायरल होते हैं। इस बार वह गुस्से में दिखाई दीं तो उनको काफी ट्रोल किया गया। कई लोगों ने उनकी तुलना जया बच्चन से भी की। काजोल पैप्स पर गुस्सा कर रही थीं कि वे पूजा वाली जगह पर चप्पल-जूते पहने थे। जूम से बातचीत में काजोल ने इस मैटर पर भी बात की। काजोल ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो कुछ पोस्ट किया जाता है वो अक्सर ऐसा होता है जो परफेक्ट दिखे। काजोल ने कहा कि रियल लाइफ इमेज इससे काफी अलग होती है।

मुझे भी गुस्सा आता है

काजोल बोलीं कि उनकी सोशल मीडिया इमेज उनका असली रूप दिखाती है। काजोल ने कहा कि वह एक सिलेब्रिटी को कैसा दिखना चाहिए वह इसका प्रेशर लेकर खुद को बार-बार एडिट नहीं करतीं। गुस्से पर काजोल बोलीं, 'मुझे गुस्सा आता है। मेरे भी दिन अच्छे और खराब होते हैं- ये असली मैं हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं दूसरों के ये सोचने पर कि ये एक सिलेब्रिटी है इसे गुस्सा नहीं करना चाहिए, खुद को एडिट करती बैठूंगी।'

काजोल का वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें