Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKajol Never Like To Act In Violent Content Movies Says As Human Being It Effects Me

वॉयलेंट कंटेंट से भरी फिल्मों से दूर रहती हैं काजोल, कहा- इंसान होने के नाते मैं कभी...

काजोल अब फिल्म दो पत्ती में नजर आने वाली हैं जिसकी रिलीज का फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में काजोल के साथ कृति सेनन और शाहीर शेख भी हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 10:50 PM
share Share

काजोल को हमने ज्यादातर रोमांटिक, थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों में देखा है। वह हिंसा से भरी फिल्मों को नजरअंदाज करती हैं। काजोल अब फिल्म दो पत्ती में नजर आने वाली हैं जिसमें डोमेस्टिक वॉयलेंस पर स्टोरी है। इससे पहले भी काजोल ने शॉर्ट फिल्म देवी, लस्ट स्टोरीज 2 और 1998 में आई फिल्म दुश्मन में भी इसी सब्जेक्ट पर काम किया है। अब काजोल ने बताया कि पहले उन्होंने दुश्मन में डबल रोल करने से मना कर दिया था।

वॉयलेंस से रहती हैं दूर

काजोल ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एक इंसान होने के नाते किसी भी प्रकार का वॉयलेंस मुझे एफेक्ट करता है। मुझे इतना फर्क पड़ा था कि मेरे लिए शॉट करना सिंपल शॉट करना नहीं था, उससे भी ज्यादा था। मैंने कहा भी था कि मुझे ऐसे सीन नहीं करने हैं यही वजह है मैंने दुश्मन के लिए मना किया था।'

दुश्मन फिल्म कर दी थी मना

काजोल ने बताया कि उन्होंने दुश्मन के डायरेक्टर तनुजा चंद्रा और प्रोड्यूसर पूजा भट्ट से कहा था मुझे पता है स्क्रिप्ट में जरूरत है। मैं इस फिल्म को जरूर करना चाहती हूं, लेकिन मैं नहीं कर पाऊंगी क्योंकि मैं भी तो इंसान हूं। मैं सिर्फ एक्टर नहीं हूं। अच्छी बात यह है कि दोनों ने काजोल की बात समझती और उन्हें कन्फर्टेबल महसूस करवाया।

काजोल ने कहा कि एक सीन में जहां उनके किरदार सोनिया का रेप होता है और उसे मार दिया जाता है, उसका असर आज तक है। बता दें कि इस फिल्म में काजोल के 2 जुड़वा बहनों के किरदार थे जिसमें से एक का रेप कर उसे मार दिया जाता है। इस फिल्म में आशुतोष राणा ने विलेन का किरदार निभाया था जो काफी खतरनात था और आज भी स्क्रीन पर उसे देखते हैं तो डर जाते हैं। इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें