Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKajol is sharing screen with actorNaseeruddin Shah in her upcoming, reunite with Prabhu Deva after 27 years

नसीरुद्दीन शाह के साथ पहली बार फिल्म में नज़र आएंगी काजोल, प्रभुदेवा के साथ 27 साल बाद करेंगी काम

  • कजोल अपने करियर की खास फिल्म कर रही हैं जिसमें वो फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स नसीरुद्दीन शाह और प्रभुदेवा जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और प्रभुदेवा 27 सालों बाद एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने को तैयार हैं। इस बड़े बजट की थ्रिलर फिल्म को साउथ डायरेक्टर चरण तेजा उप्पलापति बना रहे हैं। ये उनका पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट है जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। खास बात ये है कि इस फिल्म में काजोल के साथ एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी नज़र आने वाले हैं। इनके अलावा सम्युक्त मेनन, जीशू सेनगुप्ता और आदित्य सील अहम रोल में दिखेंगे। ये खास फिल्म होने वाली है जिसके पहले शेड्यूल की शूटिंग हो चुकी है।

नसीरुद्दीन शाह के साथ पहली फिल्म

इस फिल्म को खास बनाने के लिए मेकर्स हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए शाहरुख़ खान की जवान के सिनेमैटोग्राफर जीके विष्णु और पुष्पा 2 के एडिटर नवीन नूली को भी शामिल किया है। निरंजन अयंगर और जेसिका खुराना ने स्क्रिप्ट पर काम किया है और साही सुरेश प्रोडक्शन डिजाइनर हैं। स्क्रीन के पीछे काम करने वाले ये कलाकार अपने दिग्गज हैं। इस फिल्म में म्यूजिक देने का काम रणबीर कपूर की एनिमल के गानों को कंपोज करने वाले हर्षवर्धन रामेश्वर संभाल रहे हैं। ये फिल्म शानदार होने वाली है।

kajol beauty secrets

प्रभुदेवा के साथ 27 साल बाद

काजोल और प्रभुदेवा लीड रोल में दिखेंगे। इससे पहले दोनों लो 1997 में आओ तमिल फिल्म Minsara Kanavu में देखा गया था। अरविंद स्वामी ने भी लीड रोल निभाया था। बाद में इस फिल्म के डब वर्जन को हिंदी में रिलीज़ किया जिसका नाम सपने था। इसी फिल्म का गाना 'चंदा रे' खूब मशहूर हुआ था। अब ये जोड़ी सालों बाद साथ दिखेगी।

प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ सालों में काजोल अपनी फिल्मों को चयन को लेकर सतर्क हो गई हैं। लस्ट स्टोरीज 2 हो या OTT पर उनका डेब्यू कमाल था। इसके अलावा एक्ट्रेस होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म माँ भी नज़र आएंगी। आज ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें