Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjuhi chawla shares unseen picture from aamir khan ammi s 90th birthday celebration see

आमिर खान की अम्मी के 90 वें जन्मदिन में शामिल हुई जूही चावला ने शेयर की तस्वीर, लिखा ये खास मैसेज

  • आमिर खान के 200 मेहमानों की लिस्ट में शामिल हुई जूही चावला, अम्मी और खान परिवार से मिलकर जताई खुशी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 08:52 AM
share Share
Follow Us on

आमिर खान की अम्मी जीनत हुसैन अब 90 साल की हो चुकी हैं। बीती रात यानी 13 जून को एक्टर ने एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था जिसमें परिवार कुछ बेहद ही खास लोगों को इनवाइट किया गया था। जूही चावला, आमिर की सबसे करीबी दोस्त हैं जिन्हें इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में देखा गया था। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आमिर खान के घर हुई ग्रैंड पार्टी से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस को होस्ट और दोस्त के साथ पोज़ करते हुए देखा जा सकता है।

जूही ने शेयर की तस्वीर

एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आमिर और उनकी बहन जूही चावला के साथ पोज़ देते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में जूही को रेड और वाइट सलवार कमीज में देखा जा सकता है। दूसरी तरफ आमिर ऑफ वाइट शेरवानी में नज़र आ रहे हैं। जूही ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'अम्मी के खास जन्मदिन वाले दिन मैं सभी परिवार से मिल कर खुश हूं।' देखिए तस्वीर-

aamir juhi and ammi

200 लोगों को किया इनवाइट

ऐसी खबरें थीं कि आमिर अपनी अम्मी के इस खास जन्मदिन पर परिवार के 200 सदस्यों को बुलाने वाले हैं। ये सदस्य देश के अलग कोनों से आते और 90 वीं सालगिरह का हिस्सा बनते। हालांकि, इस जश्न में कितने लोग शामिल हुए थे इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। दरअसल, उम्र के इस पढ़ाव पर आमिर की अम्मी पिछले कुछ महीनों से बीमार थीं। हाल में ही वो ठीक हुई हैं। ऐसे में एक्टर उनका 90 वां जन्मदिन बेहद खास बना देना चाहते थे। इसलिए मुंबई में ग्रैंड पार्टी रखी गई।

जश्न में डूबा ये साल

बता दें, आमिर खान इस साल की शुरुआत से लेकर अभी तक जश्न मना रहे हैं। जनवरी में बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी के लिए मुंबई से लेकर उदयपुर में जश्न मनाया गया था। बाद में फिल्म लापता लेडीज को मिली सफलता का जश्न और अब एक्टर अम्मी का जन्मदिन एन्जॉय कर रहे हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें