Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJuhi Chawla Recalls How Her Mother In Law Cancel 2 Thousand Wedding Invites Before Wedding

जूही चावला की शादी से पहले सास ने कैंसल कर दिए थे 2 हजार वेडिंग इन्वाइट्स, कहा- मैं तो उस वक्त

जूही चावला ने अपनी शादी को लेकर उस किस्से के बारे में बताया जिसके बारे में फैंस कम ही जानते होंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 07:45 AM
share Share
Follow Us on

जूही चावला अपने समय की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं। यहां तक की आज भी जब वह बड़े पर्दे पर नजर आती हैं तो उनकी परफॉर्मेंस दिल जीत लेती है। जूही जब अपने करियर के पीक पर थीं तब उन्होंने इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता से शादी कर ली थी। जूही चावला एक सिंपल शादी चाहती थीं जिसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हों। लेकिन उनकी सास ने तो 2 हजार वेडिंग इन्वाइट्स भेज दिए थे। बताते हैं फिर क्या हुआ।

सास ने भेज दिए थे 2000 वेडिंग इन्वाइट्स

दरअसल, गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से बात करते हुए जूही ने बताया कि कैसे उनकी सास की इस बात ने उनका दिल जीत लिया था। जूही ने बताया कि जब वह शादी करने वाली थीं जब उनकी सास ने कई वेडिंग इन्वाइट कैंसल कर दिए थे। उन्होंने दरअसल, 2 हजार के आस-पास शादी के इन्वाइट्स भेज दिए थे।

जूही चाहती थीं सिंपल शादी

हालांकि जूही ने फिर परिवार वालों को समझाया कि वह बड़ी शादी नहीं चाहती हैं। वह चाहती हैं कि घर में शादी हो जिसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हों। सिर्फ 80-90 लोग ही शादी में हों। सोचिए आपकी सास ने फिर आपकी विश पूरी करने के लिए सारे इन्वाइट कैंसल किए जो पहले से ही भेज दिए थे।

शादी से पहले दुखी थीं

जूही ने बताया कि यह सब उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उनके पास कई बड़ी फिल्में थीं करने के लिए। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे शादी से पहले वह काफी लो महसूस कर रही थीं अपने करियर को लेकर और मां को याद कर रही थीं। यही वजह है कि वह अपनी सास से अपनी फीलिंग्स शेयर करने से पहले काफी दुखी थीं।

हालांकि जूही की सास ने अपनी बहू की फीलिंग समझी और जैसा वह चाहती थीं वैसा ही किया। जूही और जय के 2 बच्चे हैं, बेटी जाह्नवी मेहता और बेटा अर्जुन मेहता। जूही के बच्चे बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर रहते हैं। हालांकि उनकी बेटी आईपीएल ऑक्शन के दौरान नजर आती हैं।

जूही की प्रोफेशनल लाइफ

जूही की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान में नजर आई थीं जिसमें बाबिल खान भी थे। इसके अलावा वह शो द रेलवे मैन में भी नजर आई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें