Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJuhi Chawla Is The Richest Self Made Woman She Has Wealth Of 46 Hundred Crore

जूही चावला ने किया कमाल, सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ा

हुरून इंडिया की अमीर की लिस्ट जारी की गई है जिसमें जूही चावला का नाम भी आया है। जूही इस लिस्ट में छठी नंबर पर है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on

जूही चावला अपने समय की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। आज भी उनके कुछ किरदार फैंस के दिल में बसे हुए हैं। इसी बीच जूही को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम रहे हैं। हुरून इंडिया की लिस्ट में जूही चावला ने टॉप-10 सेल्फ मेड वुमन लिस्ट में जगह बनाई है। वह इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। जूही ने दस सालों से मूवी नहीं की है और आईपीएल में केकेआर टीम की को-ओनर हैं।

जूही की नेटवर्थ

लिस्ट के अनुसार, जूही चावला की नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये की है। जूही ने साल 1995 में द मेहता ग्रुप के चेयरमैन जय मेहता से शादी की थी। अपने दो बच्चों के साथ जूही और जय मेहता मालाबार हिल में स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। जूही के साथ केकेआर के को-ओवर उनके पति जय और किंग खान शाहरुख खान भी हैं। फोर्ब्स की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ केकेआर की ही वैल्यू 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है।

वहीं, हुरून इंडिया रिच लिस्ट में कई बॉलीवुड एक्टर्स के भी नाम हैं। इसमें शाहरुख खान 7 हजार करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर जूही चावला हैं, जिनकी नेटवर्थ 4600 करोड़ की है। वह लिस्ट में सबसे ज्यादा अमीर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। इतना ही नहीं, लिस्ट में ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर जैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हैं।

प्रोफेशनल लाइफ

जूही चावला के करियर की बात करें तो वह 1984 में मिस इंडिया बनीं। इसके बाद कयामत से कयामत तक, यस बॉस, हम हैं राही प्यार के, इश्क और लूटे जैसी फिल्मों में भी काम किया। इसके अलावा, जूही और शाहरुख खान न सिर्फ केकेआर के मालिक हैं, बल्कि दोनों एक साथ कई फिल्में भी कर चुके हैं। दोनों डर, राजू बन गया जेंटलमैन, राम जाने, यस बॉस, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।

जूही लास्ट फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान में नजर आई थीं जो पिछले साल नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई थी। फिल्म में जूही के अलावा बाबिल खान लीड रोल में थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें