Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJr NTR is upset with Devara Box Office Collection blamed the audience for its underperformance

जूनियर एनटीआर बोले- ऑडियंस बहुत ज्यादा नेगेटिव हो गई है

  • जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 253.25 करोड़ रुपये की कमाई जरूर कर ली है, लेकिन ये फिल्म उनती हाइप नहीं बना पाई जितनी हाइप ‘बाहुबली’, ‘पुष्पा’ या फिर ‘केजीएफ’ ने बनाई थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2024 07:11 AM
share Share
Follow Us on

जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में नाकामयाब रही। फिल्म ने पहले हफ्ते 215.6 करोड़ रुपये का कारोबार तो किया, लेकिन लोगों के नेगेटिव रिव्यूज की वजह से दूसरे हफ्ते सिर्फ 37.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में जूनियर एनटीआर ने इस पर बात की। जूनियर एनटीआर ने कहा कि इस वक्त ऑडियंस बहुत ज्यादा नेगेटिव हो गई है।

क्या बोले जूनियर एनटीआर?

जूनियर एनटीआर ने फिल्म के मेकर्स को तेलुगू में इंटरव्यू दिया। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, “हम (दर्शक) बहुत ज्यादा नेगेटिव हो गए हैं। पहले जिस तरह से हम फिल्म का आनंद लेते थे अब उस तरह से फिल्म को एन्जॉय नहीं करते हैं।”

जूनियर एनटीआर ने दिया बच्चों का उदाहरण

जूनियर एनटीआर ने आगे कहा, “जब मेरे बच्चे कोई फिल्म देखते हैं तब वह इस बात की परवाह नहीं करते हैं कि वे किस अभिनेता की फिल्म देख रहे हैं, वे तो बस फिल्म को फिल्म की तरह देखते हैं और पूरी तरह एन्जाॅय करते हैं। लेकिन हमारे अंदर की ये मासूमियत खत्म हो गई है। आज हम हर फिल्म को क्रिटिक्स की नजर से देखने लगे हैं। उसे जज करते हैं, उसका एनालिसिस करते हैं और उसके बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं। शायद ऐसा इसलिए क्योंकि इस वक्त हमारे पास देखने के लिए बहुत सारी चीजे हैं।”

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘देवरा: पार्ट 1’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 253.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 369 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें