Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjohnny lever daughter jamie imitates sunita ahuja, govinda son yashvardhan reacts

जेमी लीवर ने उतारी सुनीता आहूजा की नकल, हंसी नहीं रोक पाए गोविंदा के बेटे यशवर्धन, कहा-मां

  • जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा जी नकल करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो पर बेटे यशवर्धन, भारती सिंह समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है। वीडियो अब वायरल हो रहा है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 08:12 AM
share Share
Follow Us on
जेमी लीवर ने उतारी सुनीता आहूजा की नकल,  हंसी नहीं रोक पाए गोविंदा के बेटे यशवर्धन, कहा-मां

बॉलीवुड एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर को एकाध फिल्मों में एक्टिंग करते हुए देखा गया है। जैमी भी अपने पिता की तरह एक शानदार एक्ट्रेस हैं। लेकिन फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा सोशल मीडिया पर बनाए गए फनी वीडियोज के लिए जैमी ज़्यादा पसंद की जाती है। फराह खान, आशा भोंसले की मिमिक्री करने के बाद अब जैमी ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा पर अपना मिमिक्री वीडियो बनाया है। इस वीडियो को देखने के बाद गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए और उन्हें कमेंट्स में ही मां पुकारने लगे। हालांकि, ये वीडियो एक हफ्ते पहले पोस्ट हुआ था। लेकिन गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की खबर के बीच ये वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में जेमी को सुनीता की तरह लाल रंग की साड़ी पहने हुए अपने घर का टूर करवाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वो हर बार सुनीता की ही तरह जोर-जोर से हंसने लग रही हैं। दरअसल, ये वीडियो कर्ली टेल्स की काम्या जानी के साथ सुनीता के इंटरव्यू पर आधारित है। कुछ समय पहले काम्या, बॉलीवुड की इस वाइफ के घर पहुंची थीं। वीडियो में सुनीता ने गोविंदा और अपने घर-परिवार के बारे में बातचीत की थी। जेमी ने इसी वीडियो से सुनीता आहूजा की मिमिक्री की है। इस वीडियो पर यशवर्धन के अलावा भारती सिंह, अदनान सामी समेत कई सेलेब्रिटी ने रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सुनीता आंटी जी को पता चला तुमने उनकी नकल की है, वो तुम्हारी अक्ल ठिकाने लगा देंगी।"

बता दें, हाल में गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबर सामने आई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि जोड़ी 37 साल की शादी तोड़कर कर अलग हो रहे हैं। एक्टर के मेनेजर ने भी दोनों के बीच अनबन की पुष्टि की थी। इस बीच कपल जे पुराने वीडियोज वायरल हो रहे हैं। जेमी के भी इस वीडियो पर पहले से ज्यादा रिएक्शन आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें