Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJohn Abraham opens up about being an atheist says he finds irrationality in religion absurd

John Abraham: जॉन अब्राहम की नहीं है भगवान में आस्था, बोले- एक बार जब किसी धर्म में…

  • जॉन अब्राहम ने धर्म के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने पॉडकास्ट के दौरान ये भी बताया कि उनकी भगवान में आस्था क्यों नहीं है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ कल (15 अगस्त) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का क्लैश श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ से होने वाला है। ऐसे में जॉन अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हालांकि, प्रमोशन के वक्त जॉन ने फिल्म से हटकर भगवान, आस्था और धर्म पर खुलकर बात की। उन्होंने ये भी बताया कि वह नास्तिक क्यों हैं। पढ़िए।

क्या बोले जॉन?

जॉन ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, “मुझे उन लोगों से बहुत जलन होती है जो भगवान में आस्था रखते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आस्था में पहाड़ों को तक हिलाने की ताकत होती है। आस्था और विश्वास…ये दोनों बहुत बड़ी चीजें हैं। मेरे लिए धर्म यही हैं। ईसाई, मुस्लिम, हिंदू, यहूदी, बौद्ध, जैन, सिख…आप जो भी हो, आस्था होना सबसे ज्यादा जरूरी है। मेरे लिए यही सबसे बड़ा भगवान है, आस्था।”

धर्म की ये बात बेतुकी लगती है- जॉन

पॉडकास्ट के दौरान जब जॉन से पूछा गया कि उनका भगवान में विश्वास क्यों नहीं है तब जॉन ने कहा, “मैं साइंस को फॉलो करता हूं इसलिए मैं एक साइंटिफिक इंसान हूं।” इसके बाद जॉन ने कहा, “मैं रूड नहीं साउंड करना चाहता हूं, मैं लोगों का और उनके धर्म का सम्मान करता हूं। लेकिन एक बार जब किसी धर्म में तर्कहीन चीजें होने लगती हैं न, जैसे कि कुछ रीति-रिवाज और परंपराएं, जिन्हें देखकर आप सोचते हैं कि 'क्यों? ये क्या हो रहा है?' तो वो मुझे बहुत खराब चीज लगती है। मैं लोगों की आस्था पर कमेंट नहीं करूंगा। मैं बस इतना कहूंगा कि थोड़ा कॉमन सेंस यूज कर लिया कीजिए।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें