Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJohn Abraham loses his cool when a reporter calls Vedaa a repetitive Actor Said Can i Call Out Idiots

'वेदा' ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रिपोर्टर के इस सवाल पर आया जॉन अब्राहम को गुस्सा, कहा- क्या मैं आपको बेवकूफ...

  • आज जॉन की फिल्म 'वेदा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 'वेदा' के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में जॉन एक बार फिर से धमाकेदार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 08:56 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'वेदा' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। जॉन की इस एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। आज जॉन की फिल्म 'वेदा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 'वेदा' के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में जॉन एक बार फिर से धमाकेदार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच जॉन का एक रिपोर्टर ने जॉन की 'वेदा' के लिए कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद एक्टर को काफी गुस्सा आया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

आखिर क्यों आया जॉन को गुस्सा

'वेदा' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जॉन अब्राहम ने मीडिया से फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें की। मीडिया ने भी जॉन से कई सवाल किए, लेकिन एक सवाल पर जॉन को गुस्सा आ गया। दरअसल, जॉन से एक रिपोर्टर ने उनकी फिल्म 'वेदा' को रिपीट कंटेंट बताया। इस पर जॉन अपना आपा खो बैठे। रिपोर्टर का सवाल सुनते ही जॉन ने उसे कहा, 'क्या मैं आपको बेवकूफ कह सकता हूं'। इसके बाद जॉन उसे कहते हैं कि पहले फिल्म देखिए, उसके बाद जज कीजिए। फिर जो भी आप कहना चाहे। फिल्म में मेरा काम पूरी तरह से अलग है। ये फिल्म पूरी तरह से अगल है, जैसा मैंने काम किया है। कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए पहले फिल्म देखें।

धमाकेदार है वेदा का ट्रेलर

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी 'वेदा' में जॉन अब्राहम के साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ लीड रोल में हैं। शरवरी के अलावा जॉन की इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म जी स्टूडियोज, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट के द्वारा निर्मित है। एक्शन-थ्रिलर फिल्म आने वाली 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें