Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaya Bachchan Was Asked What She Do When Amitabh bachchan Suffer Failure She Says Sometimes It Is Good To Not Say More

जब मुश्किल समय में थे अमिताभ तो क्या किया? जया बच्चन का जवाब- पता नहीं सही किया या नहीं, लेकिन...

जया बच्चन वैसे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करती हैं, लेकिन नातिन नव्या के पॉडकास्ट में वह खुलकर बात करती हैं। अब एक्ट्रेस ने बताया कि जब अमिताभ बच्चन को लाइफ में मुश्किलों का सामना करना पड़ा तो उन्होंने क्या किया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 March 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट व्हट द हेल नव्या सबको काफी पसंद आ रहा है। इस पॉडकास्ट में नव्या के साथ उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन भी होती हैं जहां तीनों सोशल मुद्दे पर बात करते-करते पर्सनल लाइफ के बारे में भी बताते हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में जया ने बताया कि उनकी और बिग बी की लाइफ में कई फेलियर्स आए हैं और इस दौरान बिग बी के साथ उनका कैसा बिहेवियर था।

क्या बोलीं जया

नव्या पूछती हैं, 'जब नाना को मुश्किल समय से गुजरना पड़ा तब आपने क्या किया था। क्या आपने साइलेंट सपोर्ट किया था?' इस पर जया ने कहा, 'हम अपनी लाइफ के अलग-अलग फेज में अलग-अलग फेलियर से गुजरे हैं। हमने सब फेलियर्स को साथ में झेला। मुझे नहीं पता कि मैंने सही किया या नहीं, लेकिन अगर कोई आदमी किसी फेलियर से गुजर रहा है तो बस आप वहां रहो और चुप रहो। ना कि बार-बार बोलते रहो।'

मां की बात से अहसमत श्वेता

श्वेता तुरंत उनकी बात के विरोध में बोलती हैं कि नहीं मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए।' श्वेता नव्या से पूछती हैं कि अगर तुम्हारी कोई दोस्त परेशान है तो क्या तुम उससे नहीं पूछोगी क्या दिक्कत है तो नव्या कहती हैं हां, मैं पूछूंगी। श्वेता कहती हैं कि अगर तुम अपनी महिला दोस्त से पूछोगी तो पुरुषों से पूछने में क्या दिक्कत है।

जया कहती हैं कि हां ऐसा होना चाहिए, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि आप शांत खड़े रहें और उन्हें बस भरोसा दें कि हम साथ हैं।

बच्चों के फेल होने पर बोलीं जया

नव्या फिर पूछती हैं कि जब आपके बच्चे मामू अभिषेक बच्चन और मां श्वेता कभी लाइफ में किसी मोमेंट में फेल हुए हैं तो आपको क्या फील होता था। इस पर जया कहती हैं मुझे लगता है कि मैं फेल हो गई। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने जरूर कुछ गलत किया होगा कि ये फेल हुए। मैं इसे अपने ऊपर ले लेती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें