Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaya Bachchan Have An Secret Instagram Account Daughter Shweta Reveal What She Do Online

क्या जया बच्चन का है सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट? बेटी श्वेता ने खोली पोल, बताया ऑनलाइन रहकर क्या करती रहती हैं

जया बच्चन आम तौर पर लाइमलाइट या सोशल इवेंट में मीडिया से बचती नजर आती हैं। वहीं जयां उनके पति अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। जया तो किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं ही नहीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 March 2024 01:07 PM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट व्हट द हेल नव्या को काफी पसंद किया जाता है। यही वजह है कि शो का दूसरा सीजन भी आ गया है। इस शो को पसंद इसलिए भी किया जाता है क्योंकि यहां नव्या अपनी मां श्वेता और नानी जया बच्चन के साथ पर्सनल लाइफ पर भी बात करती हैं। अब हाल के एपिसोड में सोशल मीडिया को लेकर बात की गई और इस दौरान श्वेता ने बताया कि जया का एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट भी है।

श्वेता ने खोला सीक्रेट अकाउंट का राज

दरअसल, श्वेता ने अपनी मां जया बच्चन से सवाल किया, क्या आप इंस्टाग्राम के बिना काम करेंगी? जया ने बड़ी आसानी से कहा हां। इस पर श्वेता फिर पूछती हैं तो फिर आप उसमें हैं क्यों? सीक्रेटली। नव्या यह सुनकर थोड़ी हैरान होती हैं और कहती हैं कि नहीं नानी नहीं हैं। जया भी फिर क्लियर करती हैं कि नहीं मैं इंस्टाग्राम पर नहीं हूं।

हालांकि श्वेता साफ कहती हैं कि वह हैं। यह अच्छा है स्ट्रेस कम करने के लिए। नव्या फिर बोलती हैं कि वह सिर्फ हमें देखती हैं। वह सिर्फ हमें फॉलो करती हैं।

क्या करती हैं ऑनलाइन

श्वेता फिर कहती हैं कि उनकी मां ऑनलाइन एक्टिविटीज पर ध्यान देती हैं। यूट्यूब देखती हैं, अमिताभ बच्चन के ब्लॉग पढ़ती हैं, कभी-कभी इंस्टाग्राम पर ब्राउज करती हैं। पिनटेरेस्ट पर एक्स्पलोर करती हैं। जया बताती हैं कि वह पिनटेरेस्ट पर घर के या बाहर के आइटम देखती हैं।

क्या करेंगी शेयर

इस दौरान जब यह डिस्कस किया गया कि अगर जया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव होती हैं तो वह क्या शेयर करेंगी। तो श्वेता कहती हैं कि वह फूलों की, नव्या या आराध्या की फोटोज शेयर करेंगी। वहीं नव्या कहती हैं कि हो सकता है कि नानी टेबल मैट्स, डेकोरेशन की फोटोज भी शेयर करें। जया इस पर कहती हैं कि उनको लेकर पहले से सोशल मीडिया पर इतनी जानकारी है तो उन्हें और कुछ ज्यादा शेयर करने की जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें