Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjaved Akhtar talks about Mere Pass Ma Hai dialogue says women in our society are in bad condition

जावेद अख्तर ने बताया क्यों लिखा, ‘मेरे पास मां है’ डायलॉग, बोले- महिलाएं मुसीबत में हैं

  • जावेद अख्तर एक इवेंट के दौरान समाज में महिलाओं की स्थिति पर बोले। उन्होंने कहा कि लोग मां की पूजा तो करते हैं लेकिन उन महिलाओं का क्या जो आपके बच्चे की मां हैं। उनके साथ बदतमीजी की जाती है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 11:43 AM
share Share
Follow Us on

सलीम-जावेद की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। उनका डायलॉग मेरे पास मां है, आज भी लोगों की जुबां पर आ जाता है। जावेद अख्तर ने एक इवेंट में इस डायलॉग और हिंदी फिल्मों में मां को जिस तरह से दिखाया जाता है, उस पर बात की। उन्होंने कहा कि मां की इमेज बहुत मेलोड्रामिक दिखाई जाती है। इस तरह के किरदारों को इंगेजिंग बनाना चाहिए। जावेद ने कहा कि समाज में मां को इतना प्रीमियम बनाया जाता है इसका मतलब है कि महिलाओं की स्थिति बदतर है।

मां की क्लाशे छवि से ऊबे लोग

जावेद अख्तर ने एक्सप्रेसो के सेशन में कई मुद्दों पर बात की। इस बीच मां का टॉपिक भी आया। जावेद बोले, यह पीढ़ी घिसीपिटी चीजों से आजिज आ चुकी है। अगर आप लिखते हैं, 'मां मैं तेरी पूजा करता हूं', अब यह नहीं चलेगा। इसलिए आपको मां को आज की तरह से दिखाना होगा। इसमें बहुत ज्यादा मत कीजिए। 'मेरे पास मां है' आज भी चलता है क्योंकि यह बहुत कॉम्प्लिकेटेड डायलॉग नहीं है लेकिन लोगों ने मां को जैसे एक छवि में बांध दिया है लोग इससे ऊब गए हैं।

ये भी पढ़ें:अंधकार युग के हैं धर्म, जावेद अख्तर चांद का उदाहरण देकर बोले- आपकी गर्भनाल…

औरतों की स्थिति है खराब

जावेद अख्तर बोले, समाज में जहां मांओं पर जहां इतना फोकस है, इसका मतलब है कि उनकी स्थिति ठीक नहीं। वे मुसीबत में हैं। 'मां की पूजा होनी चाहिए' पर उन महिलाओं का क्या जिनकी आप पूजा नहीं करते, जिनमें आपकी बीवी भी शामिल है। ठीक है, लोगों को मेरी मां की पूजा करनी चाहिए लेकिन मेरे बच्चों की मां का क्या? यह सब बकवास है। वे मां को इतना फुटेज देते हैं ताकि दूसरी औरतों से बतदमीजी कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें