Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaved Akhtar says Farhan Akhtar Zoya Akhtar reject his lines as they are too outdated

जावेद अख्तर बोले- मेरे डायलॉग्स को रिजेक्ट कर देता है फरहान, जोया ने मुझे कुत्ते की लाइन्स लिखने को कहा था

  • जावेद अख्तर ने इंटरव्यू में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इन 25 सालों में उन्होंने अपने बेटे फरहान अख्तर की एक और बेटी जोया अख्तर की दो फिल्मों के डायलॉग्स क्यों लिखे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 07:51 AM
share Share
Follow Us on

राइटर-लिरिसिस्ट जावेद अख्तर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, जावेद अख्तर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके बच्चे- जोया अख्तर और फरहान अख्तर, उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग्स को रिजेक्ट कर देते हैं। उनके हिसाब से जो लाइन्स जावेद अख्तर लिखते हैं वो आउटडेटेड लाइन्स होती हैं। इतना ही नहीं, जावेद अख्तर ने ये भी बताया कि एक बार जोया ने उन्हें फिल्म में दिखाए जाने वाले कुत्ते के डायलॉग्स लिखने के लिए दिए थे। 

‘जोया मुझसे लड़ने लगती है’

जावेद अख्तर ने सपन वर्मा को दिए इंटरव्यू में कहा, “जोया और फरहान के लिए मेरा बॉस बनना बहुत आसान है। दूसरे लोग संकोच करेंगे, खुलकर नहीं बोलेंगे, लेकिन मेरे बच्चे बिना किसी संकोच के अपनी राय रखते हैं। खासकर जोया। फरहान मुझसे लड़ता नहीं है, वो बस मेरे द्वारा लिखी गईं लाइनों को खारिज कर देता है। लेकिन जोया…वो मुझसे लड़ने लगती है।”

‘मैं उनसे थोड़ा ज्यादा जानता हूं’

जावेद अख्तर ने आगे कहा, “मैं समझता हूं कि वो दोनों सारी बातें अंग्रेजी में सोचते हैं, अंग्रेजी में सपने देखते हैं, लेकिन जिस भाषा में वो फिल्म बना रहे हैं उसकी बारीकियों को मैं उनसे थोड़ा ज्यादा जानता हूं। फिर भी, वे अक्सर मुझसे कहते रहते हैं, ‘ये लाइन आउटडेटेड है या ये डायलॉग पुराना लग रहा है।’ पिछले 25 सालों में, मैंने फरहान के लिए सिर्फ एक स्क्रिप्ट लिखी है, ‘लक्ष्य’ की और जोया के लिए उसकी पहली फिल्म ‘लक बाय चांस’ के कुछ डायलॉग्स लिखे थे।”

बेटी के लिए इस फिल्म में दिखाए गए कुत्ते के डायलॉग्स लिखे

उन्होंने आगे कहा, “जब जोया ‘दिल धड़कने दो’ पर काम कर रही थी तब वो मेरे पास आई थी। उसने मुझे कहा कि कुत्ते के डायलॉग्स लिख दो। उसने कहा, 'मेरे पिता कुत्ते के डायलॉग्स लिखेंगे क्योंकि कोई भी कुत्ते की सोच को कागज पर उनसे बेहतर तरीके से नहीं उतार सकता।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें