Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaved Akhtar Said that He was very angry with his father he never used to tell whose son he is

जावेद अख्तर बोले- मैं कभी किसी को नहीं बताता था कि मेरे पिता कौन हैं, क्योंकि…

  • Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने इंटरव्यू में अपने मां-बाप के बारे में बात की। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 July 2024 01:16 PM
share Share

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने अपने पिता के बारे में बात की। बता दें, जावेद अख्तर के पिता जां निसार अख्तर बेहद उम्दा शायर थे और प्रगतिशील लेखकों में उनका नाम बहुत ऊंचा था। जावेद अख्तर ने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने पिता से इतने खफा रहते थे कि वह कभी किसी को ये नहीं बताते थे कि वह किसके बेटे हैं। मगर सवाल यह उठता है कि जावेद अख्तर और उनके पिता के बीच ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से वह उनसे इतने नाराज थे? आइए बताते हैं। 

उनके निधन के साथ खत्म हुआ मेरा गुस्सा- जावेद

जावेद अख्तर ने ‘वी आर युवा’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अपने पिता से बहुत नाराज रहता था। मैं कभी किसी को नहीं बताता था कि मेरे पिता कौन हैं। अगर कभी मेरा कोई दोस्त किसी को मेरे पिता का नाम बता देता था तो मैं डांट देता था। कहता था कि क्या जरूरत थी तुम्हें उन्हें बताने की। मगर अब वो कड़वाहट नहीं रही। उनके निधन के साथ ही मेरा गुस्सा भी खत्म हो गया।’

10 साल के जावेद को छोड़कर चले गए थे पिता

जावेद अख्तर ने इससे पहले टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा था, “मेरे पिता कम्युनिस्ट विचारधारा के थे। उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था इसलिए वह मुंबई में छीप गए थे। तब मैं 10 साल का था और अपनी मां के साथ लखनऊ में रहता था। मां की मृत्यु के कुछ समय बाद, मेरे पिता ने दूसरी शादी कर ली। मेरी सौतेली मां बहुत खराब थी। कुछ साल बाद जब मैं मुंबई आया, तो मैं उनके साथ नहीं रहा। मैं उनसे बहुत गुस्सा था, लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे मेरे पिता समझ आते हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें