जावेद अख्तर ने सिर्फ 60 रुपये के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को नहीं दिया था अपना कमरा
बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने सालों पहले शत्रुघ्न सिन्हा को सिर्फ 60 रुपये की वजह से अपने कमरे में रहने नहीं दिया था। बाद में एक्टर इंडस्ट्री के बड़े स्टार बने।

बॉलीवुड के दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। लेखक ने बताया कि कैसे उन्होंने सिर्फ 60 रुपये के लिए बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपना कमरा शेयर करने से मना कर दिया था। लेखक की यकीन नहीं था कि उस समय स्ट्रगल कर रहे शत्रु कमरे का आधा किराया चुका पाएंगे या नहीं। सिर्फ पैसों की वजह से उन्होंने अपना कमरा रहने को नहीं दिया था।
शत्रुघ्न सिन्हा ने मांगी थी रहने की जगह
मिड-डे से बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वो एक छोटे से कमरे में एक और व्यक्ति के साथ किराया बांटकर रहते थे। कमरे का किराया था 120 रुपए महीना था और दोनों 60-60 रुपये देते थे। इसी दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वो भी उनके साथ रहना चाहते हैं। लेकिन जावेद अख्तर ने उन्हें मना कर दिया।
पैसों की वजह से जावेद अख्तर ने नहीं दिया कमरा
लेखक ने कहा, “तो मेरे पास शत्रु आया, कहने लगा कि तुम मुझे रख लो अपने कमरे में। मैंने कहा, ‘पागल हो तुम? तुम मुझे भी निकलवा दोगे। 60 रुपये महीना तुम कहां से लाओगे? हर महीने तुम 60 रुपए दे सकोगे? नामुमकिन।” जावेद अख्तर ने यह भी बताया कि उन्होंने उस समय भले ही शत्रुघ्न सिन्हा को अपने साथ नहीं रखा, लेकिन उन्हें तब ही समझ आ गया था कि शत्रुघ्न में वो आत्मविश्वास और अंदाज है, जो आगे जाकर उन्हें सुपरस्टार बनाएगा।
बिना खाए गुजारे दिन
इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने अपने बेहद मुश्किल दिनों को याद करते हुए यह भी कहा कि कई बार ऐसा हुआ जब उन्होंने दो-दो दिन बिना खाए गुजारे। उन्होंने बताया कि महिम दरगाह के पास बैठकर खाने का भी ख्याल नहीं आता था और हर दिन यह सोचते रहते थे कि अगला खाना कहां से मिलेगा और रात कहां सोएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।