Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaved Akhtar Reveals How He and Salim Khan Created Most Iconic Villains

जावेद अख्तर ने कैसे गढ़े इतने कारगर विलेन, सालों पहले साथ खोज ली थी यह कमाल ट्रिक

  • सलीम-जावेद की जोड़ी ने इंडस्ट्री को कुछ सबसे कमाल के विलेन्स दिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैसे उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के लिए अपनी कहानियों में कुछ सबसे कमाल के विलेन्स को गढ़ा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
जावेद अख्तर ने कैसे गढ़े इतने कारगर विलेन, सालों पहले साथ खोज ली थी यह कमाल ट्रिक

बॉलीवुड के दिग्गज राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर ने इंडस्ट्री को कुछ बहुत कमाल के विलेन्स दिए हैं। सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे शानदार राइटिंग जोड़ियों में गिनी जाती है। सलीम और जावेद ने बॉलीवुड को गब्बर सिंह और मोगैम्बो जैसे बहुत सुपरहिट के विलेन्स दिए थे, लेकिन वो ऐसा कैसे कर पाए? इस सवाल का जवाब मिलता है जावेद अख्तर के एक बयान में जो उन्होंने एक इवेंट के दौरान दिया था। दरअसल जावेद अख्तर और सलीम खान ने वो पॉइंट बहुत पहले समझ लिए थे जिनकी वजह से लोगों को विलेन्स पसंद आते हैं, और इसी पर काम करते हुए उन्होंने कुछ सबसे कमाल के विलेन अपनी कहानियों में गढ़े।

जावेद अख्तर ने कैसे बनाए इतने कामयाब विलेन्स

जावेद अख्तर ने एक इवेंट के दौरान बताया, "विलेन्स इतने आकर्षक क्यों होते हैं? अगर आप उन्हें ढंग से समझने की कोशिश करें तो हम सभी लोग बहुत कुछ करना चाहते हैं। लेकिन हमारी नैतिकता में हम दबे-छुपे हुए रहते हैं। जब हम कोई ऐसा जानवर या इंसान देखते हैं जो इन सारी कैदों से आजाद है, तो हमें उसकी आजादी इंप्रेस कर जाती है। एक और बहुत अजीब बात बताऊं मैं आपको। अगर आप विलेन्स की हिस्ट्री बनाएंगे तो जो सबसे बड़े-बड़े विलेन्स हुए, जिनकी तारीफ हुई। फिर वो गब्बर हो या मोगैम्बो हो, उनमें से एक भी विलेन ऐसा नहीं है जो कहीं इमोशनली वीक पड़ता हो।"

जावेद अख्तर ने एक विलेन के जरिए दिया था हिंट

जावेद अख्तर ने बताया कि ये सभी विलेन्स सेक्स वगैरह से ऊपर उठ चुके हैं। बल्कि हद तो यह है कि एक फिल्म थी हमारी उसमें जो विलेन था शाकाल, उसका तो एक डायलॉग भी हमने रखा था। वो उसकी (हीरो की) बीवी को किडनैप कर लेता है। वो कहता है कि आप यही रहेंगी तो वह थोड़ी सा तनाव में आ जाती हैं। तो वह कहता है कि नहीं नहीं मिसेज कुमार, आप परेशान मत होइए। मेरे पास इन बेकार बातों के लिए वक्त ही नहीं है। जावेद अख्तर ने अपने इस किरदार के डायलॉग के जरिए जता दिया था कि उनके विलेन्स सेक्स से ऊपर उठ चुके हैं, और यही वजह है कि वो हमेशा ही दर्शकों का दिल जीत जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें