Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJannat 3 Is Happening Soon Emraan Hashmi Reacts And Says It Will Happens When Miracle Happens

Jannat का क्यों नहीं आ रहा तीसरा पार्ट? इमरान हाशमी ने बताया क्यों मुश्किल है फिल्म का बनना

इमरान हाशमी ने फिल्म जन्नत और जन्नत 2 से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। यह दोनों फिल्में हिट रही हैं। हालांकि फैंस चाहते हैं कि जल्द इसका तीसरा पार्ट बने। लेकिन इमरान का कहना है कि ऐसा होना मुश्किल है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 March 2024 01:26 PM
share Share
Follow Us on

इमरान हाशमी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिसमे मर्डर और जन्नत शामिल है। इन फिल्मों के जरिए इमरान को बहुत सक्सेस मिली थी। वहीं जन्नत फिल्म से तो इमरान को स्टार का टैग मिला। ना सिर्फ इन दोनों फिल्मों को बल्कि इसके गानों को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। काफी समय से फैंस डिमांड कर रहे थे कि जन्नत का तीसरा पार्ट भी आए और अब इमरान ने इस पर अपनी बात रखी है।

दरअसल, जन्नत और जन्नत 2 को जिस तरह अच्छा रिस्पॉन्स मिला था फैंस यही सोच रहे थे कि आखिर क्यों इसका तीसरा पार्ट नहीं आ रहा। अब इमरान ने बता ही दिया कि क्यों फिल्म जल्द नहीं आ रही है।

चमत्कार ही हो सकता है

एचटी सिटी से बात करते हुए इमरान ने कहा, 'मैं जरूर इसका तीसरा पार्ट करना चाहूंगी जैसे पुरानी वाइन को नई बोतल में डालना। महेश और मुकेश भट्ट को साथ आना होगा तभी यह हो पाएगा, लेकिन ऐसा होने की मुझे उम्मीद नहीं है। यह टीम है। अगर कोई चमत्कार हो गया तो ही ऐसा हो सकता है। तब तक मेरी लाइफ चली जाएगी। मैं वो करता रहूंगा जो मुझे बहुत पसंद है और वो है एक्टिंग। मेरे कुछ प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी जल्द अनाउंसमेंट होगी। कुछ सोलो फिल्में हैं जो दर्शकों को पसंद आएगी। मैं बैड बॉय के रूप में नजर आऊंगा। मुझे दोबारा से सब शुरू करना होगा।'

बता दें कि इमरान लास्ट टाइगर 3 में नजर आए थे जिसमें वह विलेन थे। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ भी थे। इसके अलावा वह हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज शोटाइम में भी नजर आए जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इमरान तेलुगु फिल्म दे कॉल हिम ओजी में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ पवन कल्याण नजर आएंगे। यह इमरान की पहली तेलुगु फिल्म है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें