Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor Shares Devara BTS Video During Chuttamale Song In Thailand And Said Her Life Threatening Moments

जाह्नवी कपूर ने शेयर किया ‘देवरा’ का BTS वीडियो, बताया- ‘चुट्टामल्ले’ गाने की शूटिंग के दौरान इस चीज से था जान को खतरा

  • 'देवरा' के साथ ही जाह्नवी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतर कमाई की है। लेकिन क्या आपको पता है कि 'देवरा: पार्ट 1' के गाने 'चुट्टामल्ले' की शूटिंग के दौरान जाह्नवी ने अपनी जान जोखिम में डाली थी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 07:42 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में जाह्नवी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आई हैं। 'देवरा' के साथ ही जाह्नवी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतर कमाई की है। लेकिन क्या आपको पता है कि 'देवरा: पार्ट 1' के गाने "चुट्टामल्ले" की शूटिंग के दौरान जाह्नवी ने अपनी जान जोखिम में डाली थी। जी हां, और अब खुद एक्ट्रेस ने इस बारे में बताया है। जाह्नवी ने एक वीडियो शेयर कर थाईलैंड में शूट शेड्यूल से कुछ थ्रोबैक पल शेयर किए हैं।

जाह्नवी ने शेयर किया "चुट्टामल्ले" शूटिंग के दौरान का खतरनाक अनुभव

जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने थाईलैंड में शूट शेड्यूल से कई थ्रोबैक पल शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने जेलीफिश से भरे पानी में "चुट्टामल्ले" गाने के ट्रैक की शूटिंग की थी। जाह्नवी ने वीडियो में "चुट्टामल्ले" गाने से एक सीन शेयर करते हुए कहा, "यह लाइफ के लिए सबसे अधिक जोखिम भरा पल हो सकता है। मैं जेलीफिश से भरे पानी में जा रही हूं। मेरी सुरक्षा के लिए एक पतली रेशमी साड़ी के अलावा कुछ नहीं है। मुझे उम्मीद है कि मैं बच जाऊंगी, मुझे उम्मीद है कि यह इसके लायक है। मुझे उम्मीद है कि यह एक यादगार शॉट होगा।"

दिखाया वार्निंग का बोर्ड

वहीं, जाह्नवी ने दूसरी स्लाइड में एक बोर्ड भी नजर आ रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि "जेलीफिश से सावधान रहें।" क्योंकि जिस पानी में वो जा रही थीं वो जेलीफिश से भरा हुआ है, जो अपने डंक से इंसान को घायल कर सकती हैं। एक क्लिप में, अभिनेत्री को " चट्टान" पर चढ़ने और फिर खतरनाक पानी में आने के बारे में बात करते हुए देखा गया। वहीं, आप आगे वीडियो में देख सकते हैं कि अपने गाने के लिए बेस्ट शॉर्ट देने के लिए जाह्नवी अपना सारा डर भूल जाती हैं और वो पानी के अंदर खूब एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीरें और वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है-"Chuttamale BTS के लिए बहुत देर हो चुकी है? मुझे नहीं लगता।" एक्ट्रेस के इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स अपने बेस्ट रिएक्शन देने नजर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें