Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor Reveals She Will Never Go Bald For A Film As Mother Sridevi Loved Her Hair

चाहे खूब मिले पैसा, कितनी बड़ी हो फिल्म, लेकिन मां श्रीदेवी के लिए कभी ये काम नहीं करेंगी जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर अपनी मां को आज भी इतना प्यार करती हैं कि आज भी उनकी हर इच्छा को पूरा करती हैं और जो उन्हें नहीं पसंद वह तो बिल्कुल नहीं करती हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on

जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी से बहुत प्यार करती हैं। आज भले ही श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन जाह्नवी के दिल में वह हमेशा जिंदा हैं। जाह्नवी आज भी किसी न किसी इंटरव्यू में मां का जिक्र करती रहती हैं। अब जाह्नवी ने हाल ही में बताया कि अपनी मां के लिए वह कभी फिल्म में एक चीज नहीं करेंगी चाहे कितना ही अच्छा रोल क्यों ना हो, चाहे कितना ही बड़ा मौका ना हो।

क्या कभी नहीं करेंगी जाह्नवी

अब जाह्नवी आईएमडीबी के सेगमेंट में आईं और इस दौरान उनसे पूछा गया कि एक चीज वह फिल्म में कभी नहीं करेंगी। इस पर जाह्नवी कहती हैं कि वह कभी फिल्म में गंजी नहीं होंगी। चाहे वो कितना ही बड़ा किरदार हो या कितनी ही बड़ी फिल्म, लेकिन वह कभी गंजी नहीं होंगी।

मां के लिए नहीं करेंगी ऐसा

इसकी वजह बताते हुए जाह्नवी ने कहा कि उनकी मां को उनके बाल बहुत पसंद थे इसलिए वह कभी ऐसा नहीं करेंगी। जाह्नवी ने कहा कि मेकर्स कोई न कोई हल निकाल लेंगे चाहे वीएफएक्स यूज करें। लेकिन बाल नहीं काटने वालीं। उन्होंने बताया कि फिल्म उलझ के मेकर्स ने उन्हें बाल कटवाने को कहा था, लेकिन वह नहीं मानीं। जाह्नवी ने कहा, मैंने अपना कंधा तुड़वा दिया था। खून बहाया है, खुद को बहुत ट्रॉमा और टॉर्चर में डाला है, लेकिन कभी गंजी नहीं होने वाली।

धड़क के दौरान मां ने लगाई थी डांट

जाह्नवी ने आगे बताया, 'फिल्म धड़क के दौरान जब मैंने अपने बाल कट करे थे तो मां बहुत चिल्लाई थीं। उन्होंने कहा था तुम ऐसा कैसे कर सकती हो। किसी भी किरदार के लिए कभी बाल मत कटवाना। वह हर तीसरे या चौथे दिन वह मेरे बालों में मसाज करती थीं तेल लगाकर। उनको मेरे बाल बहुत पसंद थे इसलिए मैं कभी अपने बाल नहीं कटवाने वाली।'

जाह्नवी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म उलझ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह तेलुगु फिल्म देवरा और हिन्दी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें