Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor Reveals Her Mother Sridevi Has Connection With Jr NTR MR and MRS MAHI

श्रीदेवी का है जूनियर एनटीआर से खास कनेक्शन? जाह्नवी कपूर ने मां को लेकर कहा- इस माहौल में रहना मुझे...

  • जाह्नवी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा' में काम करके अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए तैयार है। जाह्नवी और एनटीआर की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 June 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में जाह्नवी बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आ रही हैं। इस क्रिकेट ड्रामा फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स के बेहतरीन रिव्यू मिले हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। वहीं, अब जाह्नवी जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर अपनी मां श्रीदेवी के नक्शे कदम पर चलने जा रही हैं। जाह्नवी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा' में काम करके अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए तैयार है। जाह्नवी और एनटीआर की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में जाह्नवी ने इंटरव्यू में साउथ डेब्यू के साथ ही ये भी बताया कि जूनियर एनटीआर और राम चरण के परिवारों के साथ उनकी दिवंगत मां श्रीदेवी का खास कनेक्शन रहा है।

साउथ में काम करना मां के करीब होने का अहसास दिलाएंगा

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को प्रमोशन के दौरान पीटीआई से बातचीत में अपनी हालिया फिल्म और अपकमिंग मूवीज को लेकर बात की। इस दौरान जाह्नवी ने अपने साउथ डेब्यू पर बात करते हुए कहा, 'साउथ में काम करना और इस माहौल में रहना मुझे मां के करीब महसूस कराता है। यहां की भाषा बोलना और सुनकर मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपनी मां के करीब हूं। मुझे लगा कि यह सही समय है कि मैं साउथ में काम करूं। मां का एनटीआर सर और राम चरण सर के परिवारों के साथ काफी गहरा और पुराना नाता रहा है। ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं इन दोनों टैलेंटेड स्टार्स के साथ काम करने में सक्षम हूं।'

इन फिल्मों में आएंगी नजर

बता दें कि हाल ही में जाह्नवी कपूर की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसमें उनके अपोजिट एक्टर राजकुमार राव लीड रोल में हैं। इसके अलावा जाह्नवी जल्द ही 'उलझ', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', राम चरण के साथ 'आरसी 16' में नजर आने वाली हैं। ऐसे में अब फैंस को जाह्नवी के साउथ डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है। 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें