Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor Reveal She Was Paranoid Losing Parents Sridevi And Boney Kapoor Used To Check They Are Breathing At Night

जाह्नवी कपूर को बचपन में रहता था श्रीदेवी-बोनी को खोने का डर, कहा- रात में उठकर चेक करती दोनों सांस ले रहे हैं कि नहीं

जाह्नवी कपूर का कहना है कि वह बचपन से पैरेंट्स के बहुत करीब रही हैं और उन्हें डर रहता था कि कहीं वह दोनों को खो ना दें।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 01:50 PM
share Share
Follow Us on

जाह्नवी कपूर के लिए अपना परिवार बहुत महत्वपूर्ण है। आज भले ही श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन बेटी जाह्नवी को उनकी बहुत याद आती है। वहीं पिता बोनी कपूर के भी वह काफी क्लोज हैं और मां को खोने के बाद तो वह अब और भी पिता के करीब आ गई हैं। अब एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे बचपन में उन्हें अपने पैरेंट्स को खोने का बहुत डर रहता था। रात को जब डिनर या ट्रिप पर दोनों जाते तो जाह्नवी को बहुत ही चिंता हो जाती थी।

किस चीज का था डर

रणवीर अलाहबादिया के पडकास्ट में जाह्नवी ने बताया कि रात में जब पैरेंट्स कहीं जाते या ट्रैवल करते तो वह परेशान हो जाती थीं चाहे फिर पैरेंट्स ड्यूटी फ्री में शॉपिंग कर रहे थे और उन्हें प्लेन में बोर्ड करना होता था तो उन्हें चिंता होती थी कि पैरेंट्स फ्लाइट में बोर्ड नहीं करेंगे या घर वापस नहीं आएंगे।

रात में चेक करती थीं पैरेंट्स को

कई बार रात में वह जग जाती थीं और उनके कमरे में जाकर दोनों को चेक करतीं कि दोनों सांस ले रहे हैं या नहीं। मेरे लिए परिवार महत्वपूर्ण था। वह इंडियन ट्रेडिशन की रिस्पेक्ट करती हैं कि पैरेंट्स का ध्यान रखो क्योंकि एक टाइम के बाद पैरेंट्स आपके बच्चे बन जाते हैं।

पिता का रखना चाहती हैं ध्यान

जाह्नवी का मानना है कि उनके पिता उनके लिए इमोशनल अवेलेबल नहीं होते थे, लेकिन वह समझती हैं और अब वह उन्हें वो टाइम देना चाहती हैं। जाह्नवी ने यह भी कहा कि वह और खुशी एक-दूसरे की मां बनकर एक-दूसरे का ध्यान रख रहे हैं।

प्रोफेशनल लाइफ

जाह्नवी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म मिस्टर और मिसेज माही में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं। फिल्म 31 मई को रिलीज होगी। इसके अलावा जाह्नवी के पास उलझ, देवरा और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्में हैं रिलीज के लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें