Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjanhvi kapoor reacts on vadodara road accident case, called it appalling and enraging

वडोदरा रोड एक्सीडेंट मामले पर जाह्नवी कपूर को आया गुस्सा, कहा-सोचकर घिन आती है

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने वडोदरा में हुए रोड एक्सीडेंट पर अपना गुस्सा दिखाते हुए पोस्ट शेयर की है। एक्ट्रेस ने घटना के बाद का एक वीडियो शेयर करते हुए मामले को परेशान करने वाला बताया है। एक्सीडेंट पर लोग कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 08:14 AM
share Share
Follow Us on
वडोदरा रोड एक्सीडेंट मामले पर जाह्नवी कपूर को आया गुस्सा, कहा-सोचकर घिन आती है

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने गुजरात के वडोदरा में हुए भयानक रोड एक्सीडेंट की निंदा की है। इस एक्सीडेंट में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने पांच लोगों को कुचल दिया था जिसमें से एक महिला की मौत हो चुकी है। घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी को कार से उतरकर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद देशभर में गुस्से का गुस्से का माहौल है। लोग आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक ये गाड़ी 20 साल के रक्षित चौरसिया चला रहे थे। जिस समय एक्सीडेंट हुआ उस समय गाड़ी की स्पीड 120/किमी थी। ऐसा कहा जा रहा है गाड़ी में बैठे दोनों लड़कों ने नशा किया हुआ था। ड्राइविंग सीट पर रक्षित थे जो एक्सीडेंट होने के बाद गाड़ी से बाहर निकल कर जोर से चिल्लाने लगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस जाह्नवी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,"यह हैरान वाला और गुस्सा दिलाने वाला हादसा है। यह सोचकर घिन आती है कि कोई इस तरह का व्यवहार कर के बच सकता है, चाहे वह नशे में हो या नहीं।" जाह्नवी ने सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जताई है।

janhvi

बता दें, इससे पहले पुणे रोड एक्सीडेंट केस ने भी सुर्खियां बटोरी थी। उस समय एक रियल एस्टेट डेवेलेपर के 17 साल के बेटे ने अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से दो लोगों को कुचल दिया था जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि, नाबालिग को कोर्ट्स से जमानत मिल गई थी। अब वडोदरा रोड एक्सीडेंट को लेकर लोगों में गुस्सा है। कड़ी सजा की मांग की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।