Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi kapoor rajkummar rao starrer film mr and mrs mahi trailer out watch here

Mr and Mrs Mahi Trailer: जान्हवी कपूर-राजकुमार राव की फिल्म की कहानी 3 मिनट के ट्रेलर में दिखाई, जानिए

जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के ट्रेलर में मेकर्स ने पूरी कहानी दिखा कर ऑडियंस का मज़ा ख़राब कर दिया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 May 2024 07:54 PM
share Share
Follow Us on

जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की तस्वीरें पिछले एक साल से खबरों में बनी हुई हैं। अब मेकर्स ने आज ऑडियंस को सरप्राइज देते हुए ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है जो निराश नहीं करेगा। फिल्म के पोस्टर से ये अंदाज़ा तो लग गया होगा कि मिस्टर एंड मिसेज माही क्रिकेट पर बेस्ड फिल्म होगी। लेकिन जबरदस्त ट्रेलर देखने के बाद आपका थिएटर जाना पक्का है। इस फिल्म में रोमांस, ड्रामा और खूब सारा क्रिकेट देखने को मिलने वाला है।

ट्रेलर

मिस्टर एंड मिसेज माही के करीब तीन मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत जान्हवी और राजकुमार की मुलाकात और इनकी लवस्टोरी से होती है। दोनों का नाम माही है। इसलिए फिल्म की कहानी मिस्टर एंड मिसेज माही की लाइफ पर बेस्ड है। कहानी में पिता की दूकान संभालने वाला माही है और दूसरी तरफ इंग्लिश किताबों का शौक रखने वाली माही। दोनों की शादी होती और फिर पता चलता है क्रिकेट के शौक के बारे में। लेकिन मेल माही के पिता उसका सपना तोड़ देते हैं। ऐसे में यहां जन्म होता है सूर्यवंशी के हीरा ठाकुर का मतलब राजकुमार का किरदार माही अपनी पत्नी माही को क्रिकेटर बनाने का सपना देखता है। फिल्म में जितने भी ट्विस्ट, सस्पेंस और स्पॉइल होने थे वो ट्रेलर में ही दिखा दिए गए हैं। अब सिर्फ 3 घंटे थिएटर में बैठा जा सकता है।

क्रिकेट पर बेस्ड है फिल्म

इस ट्रेलर में जान्हवी कपूर के लुक और किरदार को देख कर आपको वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म बवाल का जरूर ख्याल आएगा। वहीं राजकुमार का किरदार इम्प्रेसिव है। इस रोल के लिए दोनों एक्टर्स ने खूब क्रिकेट खेला है ये ट्रेलर में देखा जा सकता है।

रिलीज़

फिल्म का डायरेक्शन शरन शर्मा ने किया है जो इससे पहले जान्हवी के साथ गुंजन सक्सेना बना चुके हैं। करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 31 मई को थिएटर में रिलीज़ हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें