Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjanhvi kapoor rajkummar rao film mr and mrs mahi box office collection day 3

Mr and Mrs Mahi Day 3 Box Office: रविवार की छुट्टी का फिल्म को नहीं हुआ फायदा, कमाए बस इतने करोड़

  • राजुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही ने तीन दिनों में कमाए इतने करोड़. जानिए यहां-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 June 2024 06:12 AM
share Share
Follow Us on

जान्हवी कपूर अंबानी परिवार की क्रूज पार्टी एन्जॉय कर रही हैं। यहां उनकी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने की कोशिश कर रही है। 31 मई को रिलीज़ हुई जान्हवी और राजकुमार राव की फिल्म तीसरे दिन भी जबरदस्त कमाई कर पाने में फेल रही है। रिलीज़ के बाद का पहला रविवार किसी भी फिल्म के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में उम्मीद थी कि फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को छुट्टी का फायदा मिलेगा और कलेक्शन पहले दो दिनों से थोड़ा बेहतर हो पाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं रविवार को फिल्म ने 5.5 करोड़ ही कमाए।

रविवार की कमाई

जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की मिस्टर एंड मिसेज माही एक खास फिल्म है। एक स्पोर्ट्स बेस्ड ड्रामा, लव स्टोरी फिल्म है जिसमें दोनों ही एक्टर्स ने कड़ी मेहनत की है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने क्रिकेट खेलने की खास ट्रेनिंग ली थी। घंटों मैदान पर पसीना बहाया। अंत में उनकी परफॉरमेंस को भी पसंद किया गया। दूसरी तरफ एक्टर राजकुमार राव इस फिल्म की लाइफलाइन कहे जा रहे हैं। पत्नी को क्रिकेट खिलाने औए उन्हें कोच करने की जिम्मेदारी उनके किरदार ने फिल्म में उठाई है। लेकिन दो अच्छी परफॉरमेंस का असर बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिख रहा है। पहले दिन फिल्म ने शुक्रवार को 6.75 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 4.6 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 5.5 करोड़ का बुसिनेस किया। कुल 16.85 करोड़। आगे फिल्म से उम्मीदें हैं।

फिल्म को मिली थी तारीफें

बता दें, फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को शरन शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले उन्होंने जान्हवी की ही फिल्म गुंजन सक्सेना बनाई थी। करण जौहर ने ये छोटे बजट की फिल्म प्रोड्यूस की थी। ये एक आम रोमांटिक फिल्म थी जिसमें क्रिकेट का तड़का लगाया गया है। ऑडियंस और कुछ क्रिटिक ने फिल्म को शानदार बताया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें