Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor Praises Paps says ab wo galat angle se photo nhi lete Promotion Ulajh Piche se photo nhi lena

Janhvi Kapoor ने बताया पैप्स अब नहीं लेते पीछे से तस्वीर, कहा- सबसे ज्यादा क्लिकबेट...

  • जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने पैप्स की तारीफ की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on

जाह्नवी कपूर की आनेवाली फिल्म उलझ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए ही दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने पैप कल्चर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने इस दौरान पैप्स की तारीफ भी की। जाह्नवी ने कहा कि अब पैप्स उनकी पीछे से तस्वीरें नहीं क्लिक करते हैं। जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ 02 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

जाह्नवी कपूर ने करी पैप्स की तारीफ

Hauterrfly के द मेल फेमेनिस्ट के लेटेस्ट एपिसोड में खास बातचीत के दौरान जाह्नवी कपूर ने पैपराजी कल्चर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैनें माही (मिस्टर एंड मिसेज माही) के प्रमोशन के वक्त पैप्स से कहा था कि गलत एंगल से फोटो मत लेना। और तब से वो ऐसे कहते हैं कि नहीं-नहीं हम पीछे से नहीं लेंगे! अरे मुडो-मुडो! उन्होंने आगे कहा कि भले ही यह एक प्रदर्शन हो, मैं इसकी सराहना करती हूं। जाह्नवी कपूर ने बताया कि वो सोशल मीडिया पर बैक शॉट से पहचान कौन टाइप्स तस्वीर डालते हैं, और उसपर अधिकतम क्लिकबेट आते हैं। तो जाहर सी बात है कि वो उस पर पिक करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह ऐसे निर्णयों को उचित ठहराता है। 

जाह्नवी कपूर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं कह सकती हूं कि मुझे नहीं पसंद कि मैं इसमें कैसे दिखाई जा रही हूं। मैं कंफर्टेबल नहीं हूं कि लोग मुझे इस तरह से देखें। जाह्नवी ने कहा कि उन्हें (पैप्स) मेरी बात सुननी पड़ेगी क्योंकि यह मेरा निर्णय है और मेरी चॉइस है। 

क्या है उलझ की कहानी?

जाह्नवी कपूर इस फिल्म में सबसे युवा डिप्टी कमिश्नर सुहाना भाटिया का किरदार निभाती नजर आएंगी। इतने कम वक्त में इतना बड़ा पद मिल जाता है। इसलिए उनपर नेपोटिज्म का इल्जाम लगता है। ऐसे में सुहाना अपनी काबीलियत को साबित करने के जोखिम भरे काम करती है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें