Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor Offers Guests To Stay At Sridevi Chennai House For Free Request Not To Steal Anything

जाह्नवी ने फैंस को दिया श्रीदेवी के घर फ्री में रहने का मौका, रिक्वेस्ट करते हुए बोलीं- प्लीज कुछ चोरी मत करना

श्रीदेवी के चेन्नई वाले घर में अब आम लोग भी रह सकते हैं। इतना ही नहीं जाह्नवी ने कहा कि आप वहां फ्री में भी रह सकते हो।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 09:30 AM
share Share
Follow Us on

श्रीदेवी भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन आज भी उनकी यादें सबके दिलों में जिंदा है। उनके पति बोनी और बच्चे जाह्नवी और खुशी तो उन्हें बहुत मिस करते हैं। श्रीदेवी का चेन्नई में एक सीसाइड घर था जो उनके दिल के बहुत करीब था और उनका सपना था कि उस घर को लग्जरी होटल में ट्रांसफॉर्म कर दें। अब जाह्नवी अपनी मां का यह सपना पूरा कर रही हैं। अब जाह्नवी ने लोगों को बताया है कि कोई भी वहां फ्री में रह सकता है, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही एक रिक्वेस्ट भी की है।

घर से जुड़े अच्छे मोमेंट्स

एयरबीएनबी 2024 के लॉन्च के दौरान जाह्नवी ने घर के बारे में बताया कि कैसे वहां पूरे परिवार ने काफी अच्छे मोमेंट जिए हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है हमने वहां मां का बर्थडे, मेरा बर्थडे, पापा का बर्थडे। बाद में हम ज्यादा टाइम नहीं स्पेंड कर पाए क्योंकि हमें उस घर में काम करवाना था। मम्मी को घर में काफी कुछ करना था। वह उसे होटल बनाना चाहती थी।'

श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी ने घर की जिम्मेदारी ली। जाह्नवी बोलीं, 'पापा ने कहा कि मैं श्रीदेवी के लिए करना चाहता हूं। मुझे उनके लिए ये करना है। इसके बाद जब घर का पूरा काम हो गया था तो हमने पापा का बर्थडे वहां सेलिब्रेट किया। मां के जाने के बाद पहली बार वहां बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ।'

कैसे रहें फ्री में

एयरबीएनबी के मैनेजर ने कहा कि इस घर में आप फ्री में रह सकते हैं। जिन्हें यहां आना है उन्हें एक स्पेसिफिक क्राइटेरिया के तौर पर गोल्डन टिकट लेनी होगी।

चोरी ना करने की रिक्वेस्ट

वहीं जाह्नवी ने सिक्योरिटी को लेकर कहा कि प्लीज वहां से कुछ चीजें मत करना। देखो मैं अपने फैंस पर बहुत ट्रस्ट करती हूं सच में। मैं एयरबीएनबी को भी ट्रस्ट करती हूं।

जाह्नवी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब राजकुमार राव के साथ फिल्म मिस्टर एंड मिसेस माही में नजर आएंगी और इसके अलावा वह फिल्म उलझ में भी दिखेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें