Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor Mr and Mrs Mahi OTT Release know when and where to watch July Netflix Sports Drama Rajkummar Rao

OTT New Release: OTT पर रिलीज होने जा रही Mr And Mrs Mahi, जानें कब और कहां देखा पाएंगे जाह्नवी और राजकुमार की फिल्म

  • Janhvi Kapoor- Rajkummar Rao की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं कब और कहां देख पाएंगे यह फिल्म।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 04:43 PM
share Share
Follow Us on

Mr and Mrs Mahi OTT Release, When and Where to Watch: जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। मिस्टर एंड मिसेज माही इस साल 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों से मिलाजुला रिएक्शन मिला था। अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे तो अब आप इसे घर बैठे आराम से ओटीटी पर देख सकते हैं। 

कब और कहां देख सकेंगे जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 26 जुलाई, 2024 को ओटीटी पर रिलीज होगी। यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को शरण शर्मा ने निखिल मल्होत्रा के साथ डायरेक्ट और लिखा है। 

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म में एक शादीशुदा कपल की कहानी है जिनका नाम महेंद्र और महिमा है। इन दोनों के जीवन में कुछ भी कॉमन नहीं है, बस क्रिकेट के लिए दोनों का प्यार कॉमन है। महेंद्र क्रिकेट में अपना करियर बनाने में फेल हो जाते हैं। इसके बाद, वो अपनी पत्नी को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए सपोर्ट करते हैं। यह फिल्म आपको हंसाएगा, रुलाएगी और भावनाओं से भर देगा।  

फिल्म की कास्ट?

इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में जाह्नवी कपूर ने महिमा का किरदार निभाया है। वहीं, राजकुमार राव ने महेंद्र का किरदार निभाया है। फिल्म में कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा और सिकंदर अग्रवाल जैसे कलाकारों ने काम किया है। IMDb रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को 6.5 रेटिंग मिली है। वहीं, फिल्म की कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 51.40 करोड़ की कमाई की है। अगर फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म को 40 करोड़ की लागत से बनाया गया है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें