Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor Explains What She Would Do Differently From Parents Sridevi Boney If She Has Daughter

अगर बेटी हुई तो अपने पैरेंट्स से अलग करूंगी परवरिश, जाह्नवी कपूर बोलीं- उसे दबाऊंगी नहीं

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने पैरेंट्स की परवरिश के बारे में बात की और यह भी बताया कि वह कैसे अपने बच्चों की परवरिश करेंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 02:30 PM
share Share
Follow Us on

जाह्नवी कपूर अपने परिवार को बहुत प्यार करती हैं। आज भी भले ही श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन जाह्नवी अपनी मां के दिल में जिंदा हैं। श्रीदेवी वैसे हमेशा अपने पैरेंट्स की तारीफ करती रहती हैं, लेकिन अब हाल ही में जाह्नवी ने बताया कि अगर कल को उनकी बेटी होती हैं तो वह कैसे उसकी परवरिश करेंगी। उनकी परवरिश उनके पैरैंट्स से अलग होगी।

अपने पैरेंट्स की तारीफ

श्रीदेवी ने पहले अपने पैरेंट्स की परवरिश की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारी काफी अच्छे से परवरिश की गई है। मुझे अपने पैरेंट्स से प्यार है जिन्होंने हम दोनों को इतने अच्छे से बड़ा किया। सभी लोग फेम और प्रिविलेज की बात करते हैं जो हमें विरायत में मिली है। लेकिन जो मेरे लिए सच में प्रिविलेज है वो है कि उन्होंने मुझे और मेरी बहन को अच्छे से पाला है।यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और मुझे इस पर गर्व है।'

अपने बच्चों की परवरिश कैसे करेंगी

जाह्नवी ने आगे कहा कि एक चीज है वह बतौर पैरेंट अलग होना चाहती हैं। उन्होंने कहा, मैं कोशिश करूंगी कि मैं और मेरा पार्टनर हमेशा बच्चों के साथ विनम्र रहेंगे। अगर मैं कल को बेटी की मां बनीं तो मैं उसे गुस्सा होने दूंगी। उसे उसकी आवाज बनाने दूंगी। उसे चिल्लाने दूंगी अगर वह चाहेगी तो। मैं उसे दबाने की कोशिश नहीं करूंगी।

जाह्नवी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो लास्ट वह फिल्म मिस्टर एंड मिसेस माही में नजर आई थीं जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में थे। अब वह फिल्म उलझ में नजर आने वाली हैं। वहीं इसके बाद वह वरुण धवन के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म और तेलुगू फिल्म देवरा में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें