Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJanhvi Kapoor and Sidharth Malhotra Param Sundari Photos Go Viral See Fans Reaction

सिद्धार्थ मल्होत्रा को स्कूटी पर घुमाने निकलीं जाह्नवी कपूर, कमेंट बॉक्स में ऐसा है पब्लिक का रिएक्शन

  • Janhvi Kapoor and Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा और खुशी कपूर की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। फोटोज फिल्म परम सुंदरी की शूटिंग के दौरान की बताई जा रही हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
सिद्धार्थ मल्होत्रा को स्कूटी पर घुमाने निकलीं जाह्नवी कपूर, कमेंट बॉक्स में ऐसा है पब्लिक का रिएक्शन

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में आ गई है। फिल्म की शूटिंग के दौरान की पहली झलकियों का फैंस को इंतजार है। शूटिंग अभी साउथ में चल रही है और एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिनमें उन्होंने दिखाया है कि वह जल्द पिता बनने जा रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा को राइड पर लेकर निकली हैं। जाह्नवी कपूर ने ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "परम को बड़ा मजा आया जब मैं उसे राइड पर लेकर निकली।"

वायरल हुईं सिद्धार्थ-जाह्ववी की ये तस्वीरें

कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने कहा है कि यह फिल्म के किसी सॉन्ग की शूटिंग के दौरान क्लिक की गई तस्वीरें हैं। वहीं कुछ लोगों ने फिल्म में सिद्धार्थ के किरदार का नाम परम और जाह्नवी कपूर के किरदार का नाम सुंदरी होने की बात कही है। फिल्म की शूटिंग के दौरान जाह्नवी और सिद्धार्थ जमकर मस्ती कर रहे हैं जिनकी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर आ रही हैं। श्रीदेवी जहां रेड साड़ी में हैं वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा पिंक शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा नॉर्थ के एक एनर्जेटिक लड़के के किरदार में होंगे।

कमेंट सेक्शन में ऐसा है पब्लिक रिएक्शन

बात करें पोस्ट पर पब्लिक के रिएक्शन की तो एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "परम सुंदरी को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं।" तो वहीं एक फैन ने लिखा, "जागने से पहले मुझे सिद्धार्थ के साथ ऐसे ही सपने आते हैं।" एक शख्स ने लिखा, "ये जोड़ी धमाल मचाएगी।" तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया- दोनों की मुस्कान ही बता रही है कि यह फिल्म कितनी मजेदार रहने वाली है। इंतजार नहीं हो रहा। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वर्क फ्रंट पर जाह्नवी कपूर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर भी बिजी हैं।

सिद्धार्थ और जाह्नवी की अपकमिंग फिल्में

जाह्नवी कपूर इसमें वरुण धवन के साथ काम करती नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस की कुछ तमिल फिल्में भी आगे कतार में हैं। बात सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्क फ्रंट की करें तो इससे पहले वह फिल्म 'योद्धा' में काम करते नजर आए थे। फिल्म को काफी एवरेज रिस्पॉन्स मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें