Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaideep Ahlawat on Saif Ali Khan quick recovery after stabbing attack last month

सैफ अली खान की फास्ट रिकवरी पर बोले जयदीप, जानिए किस बात के लिए जमकर की तारीफ

  • Saif Ali Khan: सैफ अली खान और जयदीप अहलावत Netflix की फिल्म 'ज्वेल थीफ' में एक साथ नजर आएंगे। जानिए जयदीप ने सैफ अली खान की इतनी तेज रिकवरी को लेकर फिल्म के टीजर लॉन्च में क्या कहा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान की फास्ट रिकवरी पर बोले जयदीप, जानिए किस बात के लिए जमकर की तारीफ

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लंबे वक्त बाद किसी पब्लिक इवेंट में नजर आए तो हर किसी की नजरें उन्हीं पर थीं। एक्टर तकरीबन एक महीने के बाद कोई पब्लिक अपीयरेंस दे रहे थे। मौका था नेटफ्लिक्स के इवेंट Next on Netflix (नेक्सट ऑन नेटफ्लिक्स) का जिसमें Jewel Thief - The Heist Begins (ज्वेल थीफ - द हाइस्ट बिगिन्स) का टीजर लॉन्च किया गया। इस प्रोजेक्ट में सैफ अली खान के को-स्टार जयदीप अहलावत ने सैफ अली खान के सब्र और हाल ही में उनके साथ हुए हादसे को लेकर बात की और अपने विचार साझा किए।

सैफ अली की तेज रिकवरी पर बोले जयदीप

जयदीप अहलावत ने HT के साथ बातचीत में सैफ अली खान की इतनी तेज रिकवरी के बाद कमबैक को लेकर पब्लिक के निगेटिव कमेंटबाजी पर भी रिएक्शन दिया। जयदीप अहलावत ने कहा, "मुझे पता है कि वो जख्मी हैं। मैंने वो सारी चोटें वगैरह देखी हैं।" सैफ अली खान के प्रोफेशनलिज्म के बारे में बात करते हुए जयदीप ने कहा, "बात ही वही है कि उन्होंने इस सबको बहुत ठीक से हैंडल किया है और काम पर वापस लौट आए हैं। उन्होंने अपने काम को वह प्राथमिकता दी है।"

नेक बैंडेज लगाकर पहुंचे सैफ अली खान

सैफ अली खान ने अपनी बाजू पर कास्ट और गर्दन पर बैंडेज लगाकर यह इवेंट अटेंड किया था। मालूम हो कि पिछले महीने सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शरीफुल ने उन पर हमला कर दिया था जिसमें उनको 6 जगह चोटें आई थीं, और इनमें 2 काफी गहरे घाव हैं। सैफ अली खान का 5 दिन तक लीलावती अस्पताल में इलाज चला और एक्टर की 2 सर्जरी हुईं। सैफ अली खान जब हॉस्पिटल से डिसचार्ज हुए तो वह अपने पैरों पर चलकर बाहर आए और फिट दिखाई पड़े जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सैफ अली खान ने की जयदीप की तारीफ

अमेजन प्राइम पर आई अपनी वेब सीरीज पाताल लोक (सीजन-2) को लेकर सुर्खियों में बने एक्टर जयदीप अहलावत के बारे में इवेंट में बोलते हुए सैफ अली खान ने कहा, "आपके सामने खड़े होकर बहुत अच्छा लग रहा है... यहां होना ही बहुत अच्छा महसूस करा रहा है। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। सिद्धार्थ और मैं इस बारे में लंबे वक्त से बातें करते रहे हैं। मैं हमेशा से एक लूट वाली फिल्म करना चाहता था, और मुझे शायद जयदीप से बेहतर को-स्टार नहीं मिल सकता था। यह बहुत अच्छी फिल्म है और मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें