Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJacqueline Fernandez On Handling Negativity Amidst Sukesh Chandrashekhar Fiasco

सुकेश चंद्रशेखर विवाद के बीच जैकलीन फर्नांडिस ने नेगेटिविटी को लेकर कहा- किसी चीज से नहीं लगता डर

जैकलीन फर्नांडिस को कुछ समय से सुकेश चंद्रशेखर विवाद की वजह से काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा है। अब इस नेगेटिविटी को लेकर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

जैकलीन फर्नांडिस कुछ समय पहले तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ने के चलते सुर्खियों में थीं। दोनों की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं और दावा किया गया था कि सुकेश ने जैकलीन को महंगे-महंगे गिफ्ट्स भी दिए। इसी वजह से जैकलीन के खिलाफ जांच भी चल रही है। अब इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें भगवान पर भरोसा है और वह खूब ध्यान करती हैं। इसी वजह से उन्हें आसपास होने वाली चीजों से डर नहीं लगता।

नेगेटिविटी पर क्या बोलीं

हार्पर बाजार के साथ एक इंटरव्यू में जैकलीन से पूछा गया कि वह उन अटेन्शन को कैसे हैंडल करती हैं, जोकि उनके काम से संबंधित नहीं होते, तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि पॉजिटिव और नेगेटिव चीजें हमेशा बनी रहेंगी। उन्होंने स्वीकार किया कि प्यार पाने की अपनी इच्छा का त्याग करने और यह महसूस करने से कि यह आखिरी भ्रम है जो किसी व्यक्ति के मन में हो सकता है, वह स्वतंत्र, विनम्र और शांत बनी रही हैं। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि भगवान में उनकी गहरी आस्था रही है।

इस वजह से नहीं लगता डर

उन्होंने कहा, 'यह (भगवान) मेरी लाइफ की बहुत मजबूत शक्ति हैं और इसी वजह से मुझे कभी किसी चीज से डर नहीं लगता। मैं अक्सर ध्यान लगाती हूं। अब मैं सही और गलत लोगों के बीच का फर्क करने में ही सक्षम हूं।' एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह अपने परिवार और अच्छे लोगों को ही अपने करीब रखती हैं। उन्होंने कहा कि वह सहानुभूति रखने की क्षमता को कमजोरी नहीं, बल्कि शक्ति मानती हैं।

बता दें कि ठग सुकेश से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी ईडी ने पिछले महीने ही जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, वह हेल्थ इश्यूज की वजह से पेश नहीं हो सकी थीं। एजेंसी को मामले में कुछ ताजा इनपुट मिले थे और इसलिए एक्ट्रेस को जवाब देने के लिए बुलाया गया था। एक्ट्रेस तो पेश नहीं हुई थीं, लेकिन उनकी लीगल टीम ने ईडी के अधिकारियों से मुलाकात की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें