'जब वी मेट' के लिए शाहिद नहीं थे पहली पसंद, 'गीत' के किरदार के लिए इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था रोल
जब वी मेट में शाहिद कपूर के किरदार के लिए इम्तियाज अली अपने दोस्त और एक्टर बॉबी देओल को कास्ट करना चाहते थे। वहीं, करीना के रोल के लिए इस एक्ट्रेस को ऑफर दिया था।
'जब वी मेट' बॉलीवुड की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के किरदार गीत (करीना कपूर) और आदित्य (शाहिद कपूर) ने लोगों के दिल में अलग जगह बनाई है। हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में आदित्य के लिए पहली पसंद शाहिद नहीं थे। वहीं, गीत यानी करीना का किरदार भी किसी और एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था।
इन एक्टर्स को ऑफर हुआ था गीत और आदित्य का रोल
Galatta India को दिए एक इंटरव्यू में इम्तियाज अली ने बताया कि इस रोमांटिक कॉमेडी के लिए उनकी पहली पसंद शाहिद नहीं थे। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल को आदित्य का रोल ऑफर किया था। इम्तियाज अली ने बताया कि जब वो बॉबी देओल के कजिन अभय देओल के साथ सोचा ना था शूट कर रहे थे तब उन्होंने फिल्म में बॉबी देओल को कास्ट करने का सोचा था।
सोचा ना था के वक्त से बॉबी के साथ काम करना चाहते थे इम्तियाज
इम्तियाज अली ने बताया कि सोचा ना था बनने से लेकर रिलीज होने तक पांच साल लगे थे। इस दौरान उन्होंने बॉबी देओल के साथ बहुत समय बिताया था। डायरेक्टर ने बताया, "वह मेरे अब तक के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं। इसलिए मैं उनके साथ इसे बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी फिल्म कभी नहीं बन पाई... बॉबी कुछ और काम कर रहे थे, इसलिए हमने सोचा कि चलो, साथ में यह फिल्म नहीं बनाते हैं।"
प्रीति जिंटा को ऑफर हुई थी फिल्म
इसके बाद, इम्तियाज अली ने काफी बाद में शाहिद कपूर से आदित्य के रोल के लिए बात की थी। उन्होंने बताया कि जब वो शाहिद से फिल्म के लिए बात करने गए तो उन्हें लगा कि शाहिद आदित्य के किरदार के लिए छोटे हैं। हालांकि, फिर इस फिल्म में शाहिद को कास्ट किया गया था। इम्तियाज ने कहा कि करीना कपूर फिल्म के लिए मेरी पहली पसंद थीं। उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म के लिए करीना से पहले ही बात कर रहे थे। हालांकि, शुरुआत में बात नहीं बन रही थी। इसके बाद करीना ने फिल्म करने के लिए हां किया। इम्तियाज अली ने बताया कि उन्होंने प्रीति जिंटा को भी ये फिल्म ऑफर की थी।
प्रीति जिंटा ने की थी फिल्म की तारीफ
इम्तियाज अली ने बताया कि प्रीति जिंटा वो पहली एक्ट्रेस थीं जिन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर तारफी की थी। इम्तियाज ने बताया, "वो प्रीति जिंटा के पास भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर गए थे। जब वी मेट मेरे जीवन की सबसे रिजेक्टेड फिल्म है। हर जगह से इस फिल्म को रिजेक्ट किया जा रहा था। तब मैनें इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रीति जिंटा को सुनाई। वो स्क्रिप्ट सुनकर हंसने लगीं। मुझे लगा को वो मेरा मजाक उड़ा रही हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट बहुत फनी है, इसके बाद मैनें स्क्रिप्ट आगे पढ़ी।"
इम्तियाज अली ने कहा कि वो पहली बार था जब किसी ने फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि प्रीति जिंटा और बॉबी देओल को मैं फिल्म में कास्ट करना चाहता था, लेकिन वैसा हो नहीं पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।