Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaat Trailer Sunny Deol Savage Action Randeep Hooda and Viineet Kumar Rowdy Avatar

Jaat Trailer: 'सिकंदर' पर भारी पड़ेगा 'ढाई किलो का हाथ'? एटम बॉम्ब है सनी पाजी की 'जाट' का ट्रेलर

  • Jaat Trailer: सनी देओल की जाट का ट्रेलर रिलीज। दमदार डायलॉग, धमाकेदार एक्शन और विनीत कुमार सिंह की अदाकारी का जादू। क्या सलमान खान की सिकंदर पर भारी पड़ेगी सनी देओल की जाट?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
Jaat Trailer: 'सिकंदर' पर भारी पड़ेगा 'ढाई किलो का हाथ'? एटम बॉम्ब है सनी पाजी की 'जाट' का ट्रेलर

Jaat Trailer: सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। फिर एक बार सनी देओल दमदार एक्शन और बुलंद आवाज के साथ सिनेमाघरों में जलवा दिखाने को तैयार हैं। फिल्म की कहानी साउथ में बेस्ड है जहां कुछ दबंग माफियाओं का राज है। रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ग्रे शेड अवतार में नजर आएंगे और सनी देओल की एंट्री हमेशा की तरह काफी दमदार रखी गई है। क्या है फिल्म की कहानी और कैसा है ट्रेलर पर पब्लिक का रिएक्शन? चलिए जानते हैं।

क्या है फिल्म "जाट" की कहानी? कैसा है ट्रेलर?

फिल्म की कहानी साउथ के एक गांव से शुरू होती है जहां राणातुंगा नाम के एक माफिया (रणदीप हुड्डा) का राज चलता है। गांव वाले राणातुंगा के नाम से थर-थर कांपते हैं और कोई भी उसके खिलाफ बोलना नहीं चाहता। जिसे मर्जी जिंदा जला देने वाला राणा किसी से नहीं डरता, लेकिन कहानी में ट्विस्ट आता है जब एक सिरफिरा जाट (सनी देओल) राणा की लंका में कदम रखता है। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस दिमाग हिला देने वाले हैं और सनी देओल की बुलंद आवाज रग-रग में जोश भर देती है।

सलमान खान की सिकंदर पर भारी पड़ेगी जाट?

साउथ के स्टार कंपोजर 'थमन' के म्यूजिक से सजी इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बहुत कमाल का लग रहा है और फिल्म का ट्रेलर सलमान खान की 'सिकंदर' पर भारी मालूम पड़ रहा है। लेकिन क्या सनी देओल की 'जाट' कमाई के मामले में 'सिकंदर' पर भारी पड़ेगी? यह तो बॉक्स ऑफिस पर आंकडे़ ही बताएंगे। मालूम हो कि सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो रही है और इसके 10 दिन बाद ही (10 अप्रैल को) 'जाट' सिनेमाघरों में कदम रखने वाली है। लेकिन क्या गदर-2 के बाद सनी देओल फिल्म एक बार धमाका करने वाले हैं? इस सवाल जा जवाब जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

फिल्म के ट्रेलर पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन?

फिल्म का ट्रेलर मैत्री मूवी मेकर्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "आखिर का डायलॉग बहुत दमदार था।" वहीं एक फैन ने कमेंट किया, "फिर एक बार थिएटर्स में मास मूवीज आ रही हैं। पहले सिकंदर और फिर जाट।" एक फैन ने लिखा, "अरे भईया ये क्या देख लिया मैंने। यह फिल्म थिएटर्स फाड़कर रख देगी।" कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "ऐसा लगा जैसे 90 के दशक का सनी देओल वापस आ गया है। मेरा तो इस फिल्म के लिए टिकट पक्का है।" इसी तरह के ढेरों कमेंट ट्रेलर पर आए हैं। अभी तो बज काफी तगड़ा लग रहा है, बाकी देखते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें