सनी देओल से पूछा- आप हॉरर फिल्में कब करेंगे?, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
- सनी देओल को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 42 साल हो गए हैं। इन 42 सालों में सनी के फैंस ने उन्हें हॉरर फिल्म करते नहीं देखा। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि वह हॉरर फिल्म कब करेंगे तब उन्होंने बड़ा मजेदार जवाब दिया।

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मतलब फिल्म के रिलीज होने में अब बस तीन दिन का समय बचा है। ऐसे में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं। सोमवार के दिन वे दिल्ली आए और मीडिया के सवालों के जवाब दिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सनी देओल से पूछा, फैंस ने आपको एक्शन और रोमांटिक दोनों तरह की फिल्मों में देखा है। अब वह आपको हॉरर फिल्म में कब देख पाएंगे? पढ़िए सनी ने क्या कहा।
सनी देओल का जवाब
सनी देओल ने कहा, ‘जिस दिन मैं खुद डर जाऊंगा उस दिन मैं जरूर हॉरर करूंगा। हा हा हा। नहीं! स्क्रिप्ट होती है जो आती है आपके पास। अगर ऐसी कोई स्क्रिप्ट आई तो जरूर करूंगा।’ रणदीप हुड्डा ने कहा, ‘इसमें (जाट) है राणातुंगा (रणदीप के किरदार का नाम) का हॉरर।’ वहीं विनीत कुमार सिंह ने कहा, ‘सर को देखकर भूत जो है वो पेड़ छोड़कर भाग जाते हैं।’
सनी देओल की अपकमिंग फिल्में
सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास इस वक्त पाइपलाइन में ढेर सारी फिल्में हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल ‘रामायण - पार्ट: I’, ‘रामायण- पार्ट: I’, ‘बॉर्डर 2’, ‘लाहौर, 1947’, ‘गदर 3’, ‘मां तुझे सलाम 2’ और ‘सफर’ में नजर आने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।