Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIs Parineeti Chopra Pregnant Actress Finally React On Pregnancy Rumours

क्या परिणीति चोपड़ा हैं प्रेग्नेंट? एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की अटकलों पर तोड़ी अपनी चुप्पी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को अभी 1 साल नहीं हुआ है। हालांकि पिछले कुछ समय से परिणीति की प्रेग्नेंसी की खबरें बहुत वायरल हो रही हैं। अब परिणीति ने इस पर रिएक्ट किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on

परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल सितंबर में राघव चड्ढा से शादी की। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। शादी के बाद से कई बार परिणीति की प्रेग्नेंसी की खबरें आईं। एक्ट्रेस ने इस पर कभी रिएक्ट नहीं किया, लेकिन हाल ही में परिणीति ने इन अटकलों पर अपना जवाब दे ही दिया। परिणीति ने प्रेग्नेंसी की अटकलों पर तंज कसा है और एक्ट्रेस ने जो कहा उसे पढ़कर आपकी हंसी निकल जाएगी।

क्या है परिणीति का रिएक्शन

बता दें कि गुरुवार को अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला के ट्रेलर लॉन्च के दौरान परिणीति ने कफ्तान ड्रेस पहनी थी। बस फिर क्या था इसके बाद एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगीं। ट्रेलर लॉन्च के बाद परिणीति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘कफ्तान ड्रेस मतलब प्रेग्नेंसी। ओवरसाइज शर्ट मतलब प्रेग्नेंसी। कम्फर्टेबल इंडियन कुर्ता मतलब प्रेग्नेंसी।’

परिणीति कई बार ओवरसाइट आउटफिट्स पहनती हैं जिस वजह से लोग उनकी फोटोज और वीडियोज को देखकर अनुमान लगाते हैं कि कहीं एक्ट्रेस प्रेग्नेंट तो नहीं। वहीं इन खबरों पर एक्ट्रेस के एक क्लोज सोर्स ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा था, ‘इन अफवाहों पर कोई सच्चाई नहीं है। फिलहाल वह बहुत ट्रैवल कर रही हैं और अपने काम में बीजी हैं और कुछ पर्सनल वजह भी है। वहीं हर किसी को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का हक है।’

काम में बीजी परिणीति

इनसाइडर ने ऐसा भी कहा था कि परिणीति अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं, लेकिन उनके बिहेवियर को देखकर लगता नहीं है कि वह प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने अपने किसी प्रोजेक्ट को टाला नहीं है और अपने सारे काम प्लानिंग के हिसाब से कर रही हैं।

परिणीति की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म अमर सिंह चमकीला में नजर आने वाली हैं जो दिवंगत सिंगर अमर सिंह चमकीला पर आधारित है। इस फिल्म में परिणीति के साथ दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं और इम्तियाज अली इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें