क्या नेहा कक्कड़ को स्कैम मामले में पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार? जानें इस फोटो का सच
नेहा कक्कड़ की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए। इतना ही नहीं सभी आखिर यही जानना चाहते थे कि आखिर नेहा इस मुश्किल में फंसी कैसे।
पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों को लेकर हमेशा छाई हुई रहती हैं। लेकिन अब नेहा की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिसे देखकर फैंस भी हैरान हैं। दरअसल, नेहा की कुछ फोटोज वायरल हो रही थीं जिसमें दावा किया जा रहा था कि वह किसी ट्रेडिंग स्कैम में गिरफ्तार हुई हैं। फैंस इस फोटो को देखकर परेशान हो रहे हैं। लेकिन बता दें कि ये खबर गलत है और नेहा गिरफ्तार नहीं हुई हैं।
क्या है मामला
इस फोटो को एआई द्वारा एडिट किया गया है और सिंगर किसी स्कैम में गिरफ्तार नहीं हुई हैं। फोटो में आप देखेंगे कि नेहा के साथ पुलिस ऑफिसर है और सिंगर रोते हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो को वायरल करते हुए लिखा है नेहा कक्कड़ के करियर का बुरा अंत।
जानें सच
असल में जो फोटो दिख रही है वो किसी और महिला की है और उसके चेहरे को मोर्फ किया हुआ है नेहा के चेहरे के साथ। वैसे बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एआई का गलत इस्तेमाल हुआ है। पहले भी कई सेलेब्स के चेहरे पर एआई का चेहरा लगाकर एडिट किया हुआ है।
नेहा के बारे में बता दें कि वह फिलहाल अपने लेटेस्ट गाने मून कॉलिंग के प्रमोशन में बिजी हैं। ये गाना गुर सिद्धू के साथ नेहा ने निकाला है। इस गाने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। गुर संधू भी काफी पॉपुलर सिंगर हैं। उन्होंने कई हिट गाने बम्ब आ गया जैसे हिट गाने दिए हैं।
कुछ समय पहले नेहा और उनके पति रोहनप्रीत के तलाक की खबरें वायरल हुई थीं। लेकिन दोनों ने इसे अफवाह ही बताया और कहा कि दोनों साथ हैं। वैसे दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।