Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIs Anil Mehta Call Malaika Arora Before Death Actress Close Friend Denies Claims Any Conversation Between

क्या सुसाइड से पहले अनिल अरोड़ा ने किया था बेटी मलाइका को फोन? करीबी दोस्त ने कहा- इस तरह की खबरें मीडिया को किसने दी?

  • अनिल के निधन से मलाइका और उनका पूरा परिवार सदमे में है। 12 सितंबर को अनिल मेहता का अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के परिवार में इस वक्त दुख का माहौल है। मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार 11 सितंबर को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट की छठी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली है। इस खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। अनिल के निधन से मलाइका और उनका पूरा परिवार सदमे में है। 12 सितंबर को अनिल मेहता का अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि सुसाइड से पहले अनिल ने अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता को आखिरी कॉल किया था। ऐसे में अब मलाइका के बेस्ट फ्रेंड अनिल के आखिरी कॉल वाली बात पर रिएक्ट किया है।

अनिल अरोड़ा ने किया था बेटियों को आखिर कॉल

कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल अरोड़ा ने सुसाइड से पहले अपनी बेटियों को फोन किया था। ऐसे में अब मलाइका के एक करीबी दोस्त ने टाइम्स नाउ से बातचीत में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मलाइका के करीबी दोस्त ने बताया, "यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है। मलाइका या उनकी बहन अमृता ने अपने पिता से ऐसी कोई बातचीत नहीं की थी। अगर उन्होंने उनसे बात की होती, तो दोनों बेटियां, जो अपने पिता के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं, वो ऐसा कभी नहीं होने देतीं।"

इस तरह की खबर मीडिया को किसने दिया

इसी बातचीत में करीब दोस्त ने आगे कहा, 'मरने वाले के प्रति अगर आपको दिलचस्पी है तो उनके प्रति शालीनता से पेश आना चाहिए। 'वो बीमार हैं थके हुए हैं' इस तरह की खबरें मीडिया को किसने दी? मुझे संदेह है कि ये पुलिस ने दिया है। इससे पहले परिवार के किसी सदस्य ने कहा था कि मलाइका के पिता की मौत आत्महत्या नहीं थी। ये गंभीर मामला है। दीपिका और रणवीर के माता-पिता बनने पर कहानी बनाना एक अलग बात है। लेकिन इस तरह के गंभीर मामले में इस तरह की बारे में करना पूर्वाग्रह पैदा करता है और यह एक गंभीर अपराध है।'

अनिल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे ये सितारे

मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत की खबर सामने आते ही सबसे पहले उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान उनके घर पहुंचे। इसके बाद अर्जुन कपूर भी वहां पहुंचे। अर्जुन इस दुख की घड़ी में मलाइका के साथ खड़े नजर आए। इनके अलावा सलीम खान, काजोल, किम शर्मा, गौरी खान, शिल्पा शेट्टी, फराह खान, साजिद खान सहित तमाम सितारे उनके घर पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें