Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIs Ananya Panday Dating Walker Blanco After Breakup With Aditya Roy Kapoor

आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद हार्दिक पांड्या को नहीं क्या इन्हें डेट कर रही हैं अनन्या पांडे : रिपोर्ट्स

अनन्या पांडे को लेकर खबर आ रही है कि आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद वह किसी को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 11:59 AM
share Share
Follow Us on

अनन्या पांडे पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। आदित्य रॉय कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद अनन्या का नाम हार्दिक पांड्या के साथ भी जोड़ा गया था कुछ दिनों पहले। वहीं अब खबर आ रही है कि अनन्या किसी और को डेट कर रही हैं। अनन्या का नाम किसी बॉलीवुड नहीं बल्कि विदेशी के साथ जुड़ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि अनन्या किसी पूर्व मॉडल वॉकर ब्लांको को डेट कर रही हैं।

क्या वॉकर को कर रही हैं डेट

अनन्या ने अंबानी परिवार के हाल ही में शादी के फंक्शन में सभी को वॉकर से मिलवाया। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या ने सभी को वॉकर से शादी में मिलवाया। वह किसी से भी छिपा नहीं रही थीं। कई लोगों ने दोनों को साथ देखा। दोनों साथ में डांस भी करते दिखे थे।

अंबानी परिवार में साथ दिखे

वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अनन्या और वॉकर, अंबानी परिवार के एक प्री वेडिंग फंक्शन में मिली थीं। अनन्या और वॉल्कर की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

क्या है पेन्डेंट का राज

बता दें कि हाल ही में अनन्या की एक फोटो भी वायरल हुई है। दरअसल, वह मुंबई में स्पॉट की गईं और इस दौरान उन्होंने ए डब्लू का पेन्डेंट पहना था। अब सभी इन फोटोज को देखकर सोच में पड़ गए कि आखिर ए डब्लू क्या है। ए से तो अनन्या है, लेकिन डब्लू से क्या। वहीं अब वॉल्कर के साथ अनन्या की डेट की खबरें आ रही हैं तो फैंस पेन्डेंट को वॉल्कर से जोड़ रहे हैं।

अनन्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म सीटीआरएल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी और निखिल द्विवेदी ने बनाया है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें