Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडirrfan khan wife sutapa sikdar reveals actors favourite song deepika padukone and ranbir kapoor 2015 film tamasha

दीपिका-रणबीर का कौन सा गाना इरफान खान का था फेवरेट, पत्नी सुतापा ने खोला राज

इरफान खान की पत्नी सुतापा ने अपने इंस्टा पोस्ट में एक्टर के फेवरेट गाने का राज खोला है। उन्होंने बताया है कि रणबीर और दीपिका का कौन सा गाना उनका फेवरेट था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 May 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

इरफान खान बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक थे। उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना था। कुछ दिन पहले इरफान खान की चौथी पुण्यतिथि थी। अपने पति की चौथी पुण्यतिथि पर पत्नी सुतापा सिकदर ने अपने इंस्टाग्राम पर इरफान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा था।

इरफान से बातचीत का पोस्ट किया था शेयर

सुतापा ने इरफान खान से अपनी काल्पनिक बातचीत करते हुए एक पोस्ट लिखा था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि अगर आज इरफान उनके साथ होते, तो दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही होती। इसी पूरी बातचीत का एक पोस्ट उन्होंने शेयर किया था। सुतापा के इस पोस्ट को काफी पसंद किया गया था।

पत्नी ने बताया इरफान का फेवरेट गाना

आज यानी 03 मई को सुतापा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोगों को उनका पिछला पोस्ट पसंद करने के लिए शुक्रिया कहा है। इसी के साथ स्टोरी पर उन्होंने दीपिका और रणबीर की फिल्म तमाशा का एक गाना- अगर तुम साथ हो शेयर किया है। सुतापा ने पोस्ट में बताया कि यह गाना इरफान खान का पसंदीदा गाना था। सुतापा ने बताया कि ये गाना उनका भी फेवरेट है।

 

Irrfan Khan's Wife Post

अगर तुम साथ हो साल 2015 में रिलीज हुई दीपिका और रणबीर की फिल्म तमाशा का गाना है। इस गाने को अरिजीत सिंह और अलका यागनिक ने गया था। फिल्म के रिलीज के साथ ही यह गाना हिट हो गया था। आज भी लोग इस गाने को बेहद पसंद करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें