Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIrrfan Khan Son Babil Donate 50 Thousand To An Ngo On Father Death Anniversary

पिता इरफान खान के नक्शेकदम पर बाबिल, एयरपोर्ट पर शख्स को दिए 50 हजार, कहा- मेरा नाम...

बाबिल खान ना सिर्फ बेतरीन एक्टर हैं बल्कि वह एक नेक इंसान भी हैं। बाबिल ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर सबको उनके पिता इरफान खान की याद आ गई।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 April 2024 04:07 PM
share Share
Follow Us on

दिवंगत इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपने पिता की तरह बड़े दिल वाले हैं। भले ही इरफान इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन बाबिल को देखकर फैंस एक्टर को याद करते हैं। इरफान की हाल ही में डेथ एनिवर्सरी थी और इस मौके पर बाबिल ने कुछ ऐसा किया जिससे एक्टर के फैंस को उन पर बहुत गर्व है। इतना ही नहीं बाबिल ने खुद इस बारे में कुछ अनाउंस नहीं किया बल्कि किसी और ने इस बारे में बताया है और अब सोशल मीडिया पर एक्टर की तारीफ हो रही है।

50 हजार किए डोनेट

दरअसल, बाबिल ने हाल ही में एक एनजीओ को 50 हजार रुपये डोनेट किए हैं। खास बात यह है कि बाबिल ने जिस दिन ये डोनेशन दिया उस दिन इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी थी और यह सब प्लान भी नहीं था। दरअसल, बाबिल एयरपोर्ट पर नजर आए और इस दौरान पैपराजी उन्हें स्पॉट कर रही थी। जब वह बाहर जा रहे थे तब एक शख्स उनके पास आया और उन्होंने कहा कि वह एनजीओ चला रहे हैं। इसके बाद बाबिल उन्हें 50 हजार रुपये देते हैं।

नाम हाइलाइट करने से किया मना

इतना ही नहीं बाबिल उस दौरान यह भी कहते हैं कि उनका नाम ना हाइलाइट करें और ऐसा ही काम करते रहें। विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर उस शख्स ने भी कमेंट किया है जिनका एनेजीओ है। उन्होंने लिखा, डियर बाबिल खान। मैं आपके सपोर्ट के लिए आपको थैंक्यू कहता हूं। आपका ये नेक काम मेरे लिए बड़ी बात है। आपके द्वारा दिए गए 50 हजार रुपये पानी की दिक्कतों से जूझ रहे लोगों की मदद करेगा। एक अच्छा उदाहरण बनने के लिए शुक्रिया। आपके सपोर्ट ने हमें एक बेहतर कल के लिए आशा दिलाई है।

प्रोफेशनल लाइफ

बाबिल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म काला से की जिसमें तृप्ति डिमरी लीड रोल में थीं और फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसके बाद वह फ्राइडे नाइट प्लान में दिखे थे और लास्ट वह सीरीज द रेलवे मैन में नजर आए थे जिसमें आर माधवन, के के मेनन, जूही चावला और दिव्येंदु भी अहम किरदार में थे। अब बाबिल फिल्म द उमेश क्रॉनिकल्स में नजर आने वाले हैं जिसे शूजित सरकार बना रहे हैं और उसमें अमिताभ बच्चन भी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें