Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडirrfan khan films that Left Unfinished After His Passing read here

इरफ़ान खान के निधन के बाद ये फिल्में रहीं अधूरी, डाकू ददुआ से लेकर माफिया क्वीन सपना दीदी की थीं कहानी

  • इरफ़ान खान आज होते तो इन फिल्मों से कई अवार्ड अपने नाम कर चुके होते, डाकू बनने के साथ दीपिका पादुकोण के साथ थी उनकी फिल्में।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 April 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

इरफ़ान…एक ऐसा नाम जिसे स्क्रीन पर देखने के लिए उनके फैंस इंतजार करते थे। आंखों से अदायगी करने वाले एक्टर ने 29 अप्रैल 2020 को हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली। इरफ़ान दुर्लभ बीमारी हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे। इलाज के दौरान उनकी किडनी में इंफेक्शन हुआ जिससे तबीयत बिगड़ी और एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें गुजरे चार साल हो गए हैं। ऐसे में एक्टर अपने साथ कुछ ऐसी फिल्में छोड़ गए जिसमें सिर्फ इरफ़ान ही अच्छा लगता।

ददुआ डाकू पर फिल्म

इरफ़ान खान के सबसे खास दोस्त तिग्मांशु धूलिया ददुआ डाकू पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे। इस फिल्म में इरफ़ान लीड रोल में होते। बुंदेलखंड के बांधा, चित्रकूट, जालौन, ललितपुर और हमीरपुर जैसे इलाकों में डकैत शिवकुमार पटेल उर्फ़ ददुआ डाकू का नाम चलता था। इरफान और तिग्मांशु इसी डाकू को पर्दे पर दिखाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उससे पहले एक्टर की डेथ ने सब को हैरान कर दिया।

 irrfan khan and tigmanshu dhulia

सपना दीदी

विशाल भारद्वाज कमीने, हैदर जैसी कल्ट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उस समय डायरेक्टर एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म बना रहे थे जो माफिया क्वीन अशरफ खान उर्फ़ सपना दीदी की जिंदगी पर बेस्ड थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान लीड रोल में नजर आने वाले थे लेकिन एक्टर की डेथ के बाद ये प्रोजेक्ट अधुरा रह गया।

deepika padukone  irrfan khan

इमरजेंसी

तुम्बाड़ जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आनंद गांधी इरफ़ान खान को लेकर एमरजेंसी नाम की एक फिल्म बना रहे थे। इस फिल्म में कोरोना जैसे मुद्दे को भी दिखाया जाता। फिल्म की कहानी और रिसर्च पर मेकर्स की सालों की मेहनत लग गई थी। इससे पहले ये फिल्म बन पाती इरफ़ान ने दुनिया छोड़ दी। बाद में खबर आई कि ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बनाई जाएगी। लेकिन कुछ महीनों बाद वो भी सब को अलविदा कह चुके थे।

 

irrfan

सरदार उधम

सरदार उधम सिंह पर बनी फिल्म सरदार उधम की कहानी को इरफ़ान खान को ध्यान में रख कर लिखा गया था।

sardar udham

1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित थी। फिल्म में क्रांतिकारी सैनानी सरदार सिंह के जीवन और बदले की आग को दिखाया गया था। इरफान के निधन के बाद इस फिल्म को विक्की कौशल ने पूरा किया और नेशनल अवार्ड भी अपने नाम किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें