Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडirrfan khan death anniversary babil pens down emotional post for father shares pictures on instagram

Irrfan Khan को बेटे बाबिल ने किया याद, इमोशनल पोस्ट में पिता से किया ये वादा

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे ने उनकी पुण्यतिथि से एक दिन पहले अपने पिता को याद किया है। बाबिल ने पिता को याद करते हुए इंस्टा पर उनकी तस्वीरों के साथ भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 April 2024 03:30 PM
share Share
Follow Us on

दिवंगत एक्टर इरफान खान की एक्टिंग की हर कोई तारीफ करता है। इरफान खान 29 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। इरफान खान की बरसी से एक दिन पहले बेटे बाबिल ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक कर देना वाला पोस्ट अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। बाबिल ने पिता की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं।

बाबिल ने शेयर कीं इरफान की तस्वीरें

बाबिल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें पहली तस्वीर में इरफान खान चिड़िया को दाना खिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में इरफान की जो तस्वीर है वो हल्की ब्लर है। उसमें इरफान खान नीले रंग की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर दिवंगत अभिनेता की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के सेट की है।

पिता के लिए लिखा पोस्ट

बाबिल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आपने मुझे एक योद्धा बनना सिखाया है, लेकिन प्यार और दयालुता के साथ जुड़ना भी सिखाया है। आपने मुझे आशा सिखाई है, साथ ही मुझे लोगों के लिए लड़ना भी सिखाया। आपके पास फैन्स नहीं हैं, परिवार है। मैं आपसे वादा करता हूं बाबा जब तक आप मुझे नहीं बुलाएंगे, मैं अपने लोगों और हमारे परिवार के लिए लड़ूंगा। मैं हार नहीं मानूंगा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।"

 

बाबिल के पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स

बाबिल के इस पोस्ट पर इरफान के फैंस ने भी बहुत सारे कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें तुम पर गर्व होगा, वो तु्म्हें देखकर मुस्कुरा रहे होंगे। वहीं, दूसरे ने लिखा कि तुम हार नहीं मान रहे, यही वो चाहते होंगे। किसी ने लिखा बाबा का बेटा। इसी तरह बाबिल के इंस्टा पोस्ट पर उनके फैंस ने उन पर बहुत प्यार लुटाया है।

बता दें, कुछ दिन पहले बाबिल खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था कि वह बाबा के पास जाना चाहते हैं। बाबिल के इस पोस्ट ने इरफान खान और बाबिल दोनों के ही फैंस को चिंता में डाल दिया था। हालांकि, बाबिल ने कुछ देर बाद ही अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें