Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडipl rajasthan royals jos buttler says he want shah rukh khan to act in his biopic

शाहरुख खान को अपनी बायोपिक में एक्टिंग करते देखना चाहते हैं ये क्रिकेटर, IPL में Rajasthan Royals का हैं हिस्सा

इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह इच्छा जताई है कि वो चाहते हैं कि उनकी बायोपिक में शाहरुख खान एक्ट करें। बता दें, कुछ दिन पहले शाहरुख खान का एक वीडियो आया था जहां वो जोस बटलर को गले लगाते देखे गए थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 April 2024 10:51 AM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं। उन्हें भारत में ही नहीं, दुनियाभर में बेहद पसंद किया जाता है। शाहरुख खान की कई फिल्मों ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड बनाए हैं। देश से लेकर विदेश तक शाहरुख खान के कई फैंस हैं। आम जनता ही नहीं, कई इंटरनेशनल स्टार्स भी कई बार शाहरुख खान की प्रशंसा कर चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है जोस बटलर

हाल ही में, एक इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर ने यह इच्छा जताई है कि वह चाहते हैं कि उनकी बायोपिक में शाहरुख खान एक्टिंग करें। बता दें, जोस बटलर आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं।

शाहरुख को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं जोस

फ्रैंचाइज़ी के लिए हो रहे एक एक इंटरव्यू में, जोस के साथी क्रिकेटर ट्रेंट बाउल्ट ने उनसे सवाल पूछा कि वो एक बॉलीवुड एक्टर का नाम बताएं जो उनकी बायोपिक में एक्टिंग करे? जोस ने बिना देरी करे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख का नाम लिया। इस जवाब पर ट्रेंट बोल्ड ने भी कहा, "हां, हम शाहरुख से प्यार करते हैं।"

जब शाहरुख ने जोस बटलर को लगाया गले

बता दें, कुछ दिन पहले शाहरुख का एक वीडियो सामने आया था जहां वो जोस बटलर को गले लगाते नजर आए थे। दरअसल, 16 अप्रैल को शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच खेला गया था। इस मैच में शाहरुख खान की टीम को हार मिली थी। इसके बाद, शाहरुख अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए फील्ड पर पहुंचे थे। इसी वक्त उन्होंने जोस बटलर को गले लगाकर उन्हें खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें